सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ 5 नवंबर 1999 को रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म ने कल पूरे 21 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ को आज भी काफी पसंद किया जाता है. फिल्म के गाने भी हर किसी के दिलों पर राज कर रहे हैं. बॉलीवुड में अब फिल्मों का रंग ढंग भले ही बदल चुका है लेकिन उस समय ये दर्शकों की फेवरिट फिल्म हुआ करती थी. इस फिल्म ने कुछ लोगों की ज़िंदगी बदल दी.



तबू के रोल के लिए माधुरी दीक्षित पहली चॉइस थीं, लेकिन माधुरी दीक्षित ने फिल्म रिजेक्ट कर दी. इसके बाद ये रोल मनीषा कोईराला, जुही चावला और श्रीदेवी को भी ऑफर हुआ. लेकिन उन दोनों ने भी इसे रिजेक्ट कर दिया.



वहीं फिल्म में नीलम के किरदार के लिए भी पहले सूरज बड़जात्या ने ऐश्वर्या राय को अप्रोच किया था, लेकिन ऐश्वर्या ने निजी कारणों से इसे रिजेक्ट कर दिया. नीलम की ये आखिरी फिल्म थी. इसके बाद वो ज्यूलरी बिज़नेस में आ गईं. सूत्रों के मुताबिक फिल्म में सलमान खान के अपोज़िट प्रीती के किरदार के लिए सोनाली बेंद्रे पहली पसंद नहीं थी. ये रोल सुष्मिता सेन और रवीना टंडन को भी ऑफर हुआ था, लेकिन उस दौरान सुष्मिता सेन ने अपनी डेट्स सिर्फ तुम को दे दी थी और रवीना टंडन दमन में व्यस्त थीं.



ये इकलौती फिल्म है जहां सलमान खान और सोनाली बेंद्रे ने एक दूसरे के अपोज़िट काम किया है. इस फिल्म के साथ ही सोनाली बेंद्रे उस दौर की उन चंद हीरोइनों की लिस्ट में शामिल हुई थीं जिन्होंने तीनों खान के साथ काम किया.