ऐश्वर्या राय करना चाहती थीं सलमान खान को उनकी फैमिली से दूर, नहीं माने थे अभिनेता, तो क्या इसी वजह से हुआ था ब्रेकअप?
एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या को सलमान का उनके परिवार के प्रति केयरिंग नेचर बिल्कुल पसंद नहीं था. वो नहीं चाहती थीं कि किसी भी तरह से सलमान परिवार के सदस्यों को सपोर्ट करें या फिर उनके साथ रहे.
![ऐश्वर्या राय करना चाहती थीं सलमान खान को उनकी फैमिली से दूर, नहीं माने थे अभिनेता, तो क्या इसी वजह से हुआ था ब्रेकअप? Aishwarya Rai wanted to keep Salman Khan away from his family so This was the reason for their breakup ऐश्वर्या राय करना चाहती थीं सलमान खान को उनकी फैमिली से दूर, नहीं माने थे अभिनेता, तो क्या इसी वजह से हुआ था ब्रेकअप?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2015/12/20174533/Salman-Khan_Aishwarya-Rai.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सलमान खान(Salman Khan) और ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) के बीच क्या रिश्ता था और उस रिश्ते का अंजाम क्या हुआ ये हर कोई जानता है. भले ही आज दोनों की राहें अलग अलग हो चुकी हों, दोनों अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हों. फिर भी इनके प्यार और फिर तकरार के किस्से गूंजते रहते हैं. ऐसा ही एक किस्सा फिर से सामने आ गया है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय सलमान खान को उनकी फैमिली से दूर करना चाहती थीं और यही उनके रिश्ते में खटास की वजह बना.
इसीलिए टूटा दोनों का रिश्ता
इस मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या को सलमान का उनके परिवार के प्रति केयरिंग नेचर बिल्कुल पसंद नहीं था. वो नहीं चाहती थीं कि किसी भी तरह से सलमान परिवार के सदस्यों को सपोर्ट करें या फिर उनके साथ रहें. लेकिन सलमान अपने परिवार के बेहद करीब हैं और वो कभी भी उन्हें छोड़ना नहीं चाहते थे. यही कारण था कि दोनों के बीच नहीं बनी और उन्होंने अलग होने का फैसला ले लिया.
‘हम दिल दे चुके सनम’ में किया था साथ काम
सलमान खान और ऐश्वर्या राय पहली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में साथ नज़र आए थे. तब ही दोनों एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए. लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों के बीच अनबन की ख़बरें सामने आने लगीं. कहा जाता है कि ऐश्वर्या सलमान के गुस्सैल स्वभाव से परेशान होकर उनसे अलग हो गईं. सलमान की ऐश्वर्या की लाइफ में दखलअंदाज़ी, शूटिंग पर पहुंच जाना, ऐश्वर्या पर शक करना ये वो वजह थीं जो सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते के बीच आईं.
भूलकर भी एक दूसरे का नाम नहीं लेते दोनों
आज आलम ये है कि दोनों भूलकर भी एक दूसरे का नाम तक नहीं लेते हैं. ऐश्वर्या बच्चन घराने की बहू बन चुकी हैं और एक बच्चे की मां भी हैं. जो पूरी तरह से अपनी लाइफ में बिज़ी हैं. तो वहीं सलमान भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. उन्होंने शादी नहीं की लेकिन ऐश्वर्या के बाद उनका नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है.
ये भी पढ़ें ः रिया और शौविक चक्रवर्ती के समर्थन में विशाल ददलानी ने किया ट्वीट तो भड़क उठीं सोना महापात्रा, सुना दी खरी खरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)