बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अभी अपनी अगली फिल्म स्पोर्ट्स बायोपिक मैदान की शूटिंग में व्यस्त हैं. सेट से एक्टर की कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. अब उनकी वाइफ और एक्ट्रेस काजोल ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में अजय देवगन कैमरे के साथ नजर आ रहे हैं. काजोल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए अजय देवगन को बर्थडे विश किया था.
अजय देवगन की तस्वीर के साथ काजोल ने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. काजोल ने लिखा, 'सेल्फी लेना का प्रयास किया, लेकिन सिर्फ एक 'सेल्फी' मुझे मिली जिसमें वह अन्य कैमरा के साथ नजर आ रहे हैं. जो उन्हें सबसे ज्यादा खुद करता है वह वही कर रहे हैं. हैप्पी बर्थडे... आज और हमेशा.'
काजोल की इस क्यूट सी शिकायत पर अजय देवगन ने भी जवाब दिया है. अजय ने काजोल को जवाब देने के लिए भी सोशल मीडिया का सहारा लिया है. अजय ने लिखा, 'हम लंबे समय से ड्यू सेल्फी बहुत जल्द लेंगे.'
अजय का ये जवाब सुनकर उनके फैन्स भी काफी खुश हैं. अजय देवगन को देशभर से लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी है. अजय के पाइपलाइन में कई फिल्में हैं. इसमें से गंगूबाई की शूटिंग को उन्होंने खत्म कर दिया है जबकि फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं जिससे अभी फिल्म के खत्म होने की कोई उम्मीद नहीं है. फिल्म बिग बुल को अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-
अभिषेक बच्चन ने किया ऋषि कपूर को याद, बोले- उन्होंने किया था मेरे मरने का विरोध
फैन्स ने किया कंगना के मास्क न पहनने का बचाव, किश्वर मर्चेंट ने दिया मजेदार जवाब