इस खास अंदाज में अजय देवगन और काजोल ने बेटी न्यासा को बर्थडे विश किया, एक्ट्रेस बोलीं- तुम मेरा सहारा हो
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल ने अपनी बेटी न्यासा को बर्थडे विश किया है. काजोल ने न्यासा के लिए एक स्पेशल नोट भी इंस्टाग्राम पर लिखा है. वहीं, अजय देवगन ने एक स्पेशल मैसेज दिया है.
अजय देवगन की गिनती बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में होती है जो अपनी प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ पर भी पूरा ध्यान देते हैं. अजय अक्सर वाइफ और एक्ट्रेस काजोल से सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार करते रहते हैं और दूसरी तरफ से काजोल भी अजय के प्रति अपना प्यार जाहिर करती रहती हैं. अजय और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे कामयाब कपल्स में शामिल हैं. अब दोनों ने अपनी बेटी न्यासा को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है.
न्यासा 18 साल की हो गई हैं. अजय देवगन ने न्यासा को बर्थडे विश करते हुए कोरोना के मुश्किल समय को भी याद किया है. अजय ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, प्यारी न्यासा. मुश्किल समय में इस प्रकार की छोटी खुशियां ही अकेली 'ब्रेक' हैं.' अजय ने इसके साथ कोरोना संक्रमितों को भी अपनी दुआएं भेजी हैं. एक्टर ने लिखा, 'उन सभी लोगों के लिए दुआएं जिन्हें ठीक होने की जरूरत है.'
View this post on Instagram
काजोल ने न्यासा को लेकर एक स्पेशल पोस्ट लिखा है, 'जब तुम पैदा हुई थीं तब मैं बहुत नर्वस थी. ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा एग्जाम था और मुझे बहुत डर था और फीलिंग्स थी जो पिछले एक साल से महसूस कर रही थी. तब तुम 10 साल की हुई और मैंने महसूस किया कि मैं टीचर की भूमिका में थी इसके अलावा ज्यादा समय मैं एक स्टूडेंट थी जो ज्यादातर समय नई चीजों को याद करने बिताती थी.'
काजोल ने आगे लिखा, 'अब मैं आज पर आती हूं और मैं ये कह सकती हूं कि मैंने ये सब खुशियों से किया. तुम आज वहीं जैसी हम एक महिला की कल्पना करते हैं. किसी के लिए खुद को नीचे मत आने देना. मेरे पास तुम्हारा सहारा है. हैप्पी एडल्टहुड. तुम्हारे पास सभी चीजें हैं जिन्हें अच्छाई के लिए इस्तेमाल करना.'
View this post on Instagram
अजय देवगन और काजोल की पहली मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी. दोनों की दोस्त बहुत जल्दी प्यार में बदल गई थी और साल 2003 में उनकी पहली बेटी न्यासा का जन्म हुआ था. काजोल ने बताया था कि दोनों ने शादी के बाद लंबा हनीमून प्लान किया था, लेकिन बीच में अजय देवगन की तबीयत खराब हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें अपना हनीमून बीच में ही कैंसिल करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-
फिल्मफेयर को मिस कर रही हैं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, डांस वीडियो किया शेयर
अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को ऑनस्क्रीन क्यों नहीं किया KISS, खुद एक्टर ने बताई वजह, देखें