कभी नुक्कड़ गैंग के लीडर हुआ करते थे Ajay Devgan, अमिताभ बच्चन के प्रतीक्षा बंगले के पास खुली जीप में खूब दिखाते थे स्टंट
Bollywood: प्रतीक्षा बंगले के पास वाले नुक्कड़ पर एक गैंग होता था जिसके चीफ होते थे अजय देवगन. तब अजय देवगन भी कॉलेज में पढ़ते थे. बाकायदा वो खुली जीप में घुमते नज़र आते थे और खूब स्टंट करते थे.
अजय देवगन(Ajay Devgan) यानि बॉलीवुड के सिंघम(Singham) जिन्हें अपने करियर के शुरुआती दौर से ही स्टंट का काफी शौक रहा. उन्होंने शुरुआत की फिल्मों में काफी करतब दिखाए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अजय देवगन(Ajay Devgan) असल जिंदगी में भी ऐसे ही कई कारनामे कर चुके हैं. बाकायदा वो नुक्कड़ गैंग के चीफ हुआ करते थी. जी हां...द कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) में अजय देवगन के साथ मेहमान बनकर पहुंचे अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) ने खुद ये सीक्रेट रिवील किया था. उन्होंने बताया था कि न केवल वो नुक्कड़ गैंग के लीडर थे बल्कि खुली जीप में जबरदस्त स्टंट भी करते थे.
प्रतीक्षा के पास करते थे खुली जीप में स्टंट
जब अभिषेक बच्चन और अजय देवगन दोनों ही द कपिल शर्मा शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे तो काफी मस्ती मज़ाक वाला माहौल था. उसी दौरा अभिषेक ने ये किस्सा शेयर किया था कि जब बॉलीवुड में नहीं आए थे और छोटे थे प्रतीक्षा बंगले के पास वाले नुक्कड़ पर एक गैंग होता था जिसके चीफ होते थे अजय देवगन. तब अजय देवगन भी कॉलेज में पढ़ते थे. बाकायदा वो खुली जीप में घुमते नज़र आते थे और खूब स्टंट करते थे. वहीं अभिषेक बच्चन ने ये भी बताया कि जब अजय ने कॉलेज कम्प्लीट कर लिया तो अभिषेक, ऋतिक और गोल्डी बहल ने उस गैंग की अगली पीढ़ी के तौर पर खुद को तैयार किया था. वो खुद भी स्टंट करने की कोशिश करते थे और इसी के चलते उन्हें काफी चोट भी लगी थी.
कपिल शर्मा ने पूछा था मज़ेदार सवाल
कपिल ने शो में पहुंचे अजय देवगन से काफी मज़ेदार सवाल भी पूछ लिया था जिस पर सभी ठहाके लगाकर हंसते नज़र आए थे. कपिल ने पूछा था कि क्या आपने कभी ग्रैंड एंट्री के चक्कर में पैराशूट से घर में एंट्री ली है. इस सवाल को सुनकर पहले तो अजय भी चौंक गए लेकिन फिर मस्ती मज़ाक में उन्होंने भी हामी भर दी.
ये भी पढ़ेंः Priyanka Chopra की जेठानी भारत आते ही हुई थीं सोशल मीडिया पर ट्रोल, बोले- अमेरिका नहीं है ये भारत है