तमिल फिल्म 'कैथी' को हिंदी में बनाएंगे अजय देवगन, ट्वीट कर दी जानकारी
'कैथी' फिल्म एक पूर्व अपराधी की कहानी पर आधारित है, जो अपनी बेटी से पहली बार मिलने जाता है. बेटी से मिलने जाने के दौरान उसके साथ एक घायल पुलिस वाला भी रहता है और अपनी मंजिल तक पहुंचने से पहले उसे एक ड्रग तस्कर का सामना करना पड़ता है.
![तमिल फिल्म 'कैथी' को हिंदी में बनाएंगे अजय देवगन, ट्वीट कर दी जानकारी Ajay Devgan to make Tamil film 'Kathy' in Hindi, tweeted information तमिल फिल्म 'कैथी' को हिंदी में बनाएंगे अजय देवगन, ट्वीट कर दी जानकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/14063249/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेता अजय देवगन ने तमिल फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक बनाने की पुष्टि की. अभिनेता ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की है. अजय ने ट्वीट कर के कहा, "हां, मैं तमिल फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक बना रहा हूं. यह 12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी." यह फिल्म 12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी.
Yes, I’m doing the Hindi remake of the Tamil film Kaithi. Releases on February 12, 2021 🙏 @RelianceEnt @DreamWarriorpic @ADFFilms @Shibasishsarkar #SRPrakashbabu @prabhu_sr @Meena_Iyer
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 28, 2020
'कैथी' फिल्म एक पूर्व अपराधी की कहानी पर आधारित है, जो अपनी बेटी से पहली बार मिलने जाता है. बेटी से मिलने जाने के दौरान उसके साथ एक घायल पुलिस वाला भी रहता है और अपनी मंजिल तक पहुंचने से पहले उसे एक ड्रग तस्कर का सामना करना पड़ता है.
तमिल की मूल फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था और फिल्म को आलोचकों ने भी सराहा था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने अपनी कमाई से बॉस्क ऑफिस पर धूम मचा रखा है. 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में अजय देवगन को छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे के किरदार में देखा जा सकता है. वहीं काजोल ने अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया है. इसमें पंकज त्रिपाठी और शरद केलकर भी नज़र आए हैं. ओम राउत के निर्देशन में बनी ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है.
यहां पढ़ें
फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर हुए हादसे में मृतकों को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा
Heropanti 2: टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया अपनी पहली फिल्म के सीक्वल का फर्स्ट लुक, इस दिन होगी रिलीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)