कभी बच्चन परिवार के बंगले के पास वाले चौराहे पर खूब स्टंट दिखाते थे Ajay Devgan, बना रखा था नुक्कड़ गैंग
Bollywood: अजय देवगन के पिता वीरू देवगन(Veeru Devgan) भी भारतीय स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर रह चुके हैं. उन्हीं को देखकर ही अजय ने फिल्मों में आने से पहले ही स्टंट दिखाना शुरु कर दिया था. एक वक्त तो ऐसा था जब अजय अमिताभ बच्चन(Amitabh bachchan) के बंगले प्रतीक्षा के पास वाले नुक्कड़ पर खूब स्टंट दिखाया करते थे.
![कभी बच्चन परिवार के बंगले के पास वाले चौराहे पर खूब स्टंट दिखाते थे Ajay Devgan, बना रखा था नुक्कड़ गैंग Ajay Devgan used to do a lot of stunts near Pratiksha bungalow of amitabh bachchan in an open jeep कभी बच्चन परिवार के बंगले के पास वाले चौराहे पर खूब स्टंट दिखाते थे Ajay Devgan, बना रखा था नुक्कड़ गैंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/30021601/ajay-devgan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिलवाले(Dilwale) से लेकर तान्हाजी(Tanhaji) तक चाहे कोई भी फिल्म उठाकर देख लीजिए. कोई इक्का दुक्का फिल्म छोड़ दें तो अजय देवगन(Ajay Devgan) लगभग हर फिल्म में ख़तरनाक स्टंट करते दिखाई देते हैं. यानि ये बात तो साफ है कि अजय को एक्शन और स्टंट से बहुत ही प्यार है. अब हो भी क्यों ना? ख़तरों से खेलना और फिर जीत जाना इन्हें विरासत में मिला है. दरअसल, अजय देवगन के पिता वीरू देवगन(Veeru Devgan) भी भारतीय स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर रह चुके हैं. उन्हीं को देखकर ही अजय ने फिल्मों में आने से पहले ही स्टंट दिखाना शुरु कर दिया था. एक वक्त तो ऐसा था जब अजय अमिताभ बच्चन(Amitabh bachchan) के बंगले प्रतीक्षा के पास वाले नुक्कड़ पर खूब स्टंट दिखाया करते थे और यही नहीं बल्कि उन्होंने तो वहां एक गैंग तक बना रखा था. जिसके लीडर भी अजय देवगन ही थे.
इंटरव्यू में किया था खुलासा
एक चैट शो में पहुंचे अजय देवगन और अभिषेक बच्चन ने खुद इस किस्से के बारे में बताया था. अभिषेक के मुताबिक उस वक्त अजय कॉलेज में हुआ करते थे लेकिन उनके पास खुली जीप थी जिस पर वो प्रतीक्षा के पास वाले चौराहे पर खूब स्टंट ट्राई करते थे. साथ ही 3-4 लोगों का गैंग भी हुआ करता था जिसे नुक्कड़ गैंग के नाम से जाना जाताा था. अजय ही उस गैंग को लीड करते थे.
अभिषेक ने भी ट्राई किए थे स्टंट
अभिषेक बच्चन ने ये भी बताया था कि जब अजय देवगन फिल्मों में चल निकले तो उस नुक्कड पर उनका आना जाना कम हो गया. लिहाज़ा नुक्कड़ गैंग को तब अभिषेक बच्चन, गोल्डी बहल और ऋतिक रोशन ने आगे बढ़ाया और तब वो सभी अजय देवगन की देखा देखी जबरदस्त स्टंट करने की कोशिश करते थे कभी बाइक पर तो कभी कार पर. लेकिन हर बार उन्हें काफी चोट भी लगती थी.
ये भी पढ़ेंः फिल्म की शूटिंग के दौरान जब अनुष्का ने जड़ दिया था रणबीर कपूर को थप्पड़, जानें रणबीर का कैसा था रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)