Runway 34: रेंटल प्लान के साथ प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे Ajay Degn की रनवे 34, जानें कितना खर्चा करना होगा
Ajay Devgn Movie: अजय देवगन द्वारा निर्मित फिल्म रनवे 34 थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध है. मूवी रेंटल्स के साथ दर्शक इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Runway 34 Early Rental On Amazon Prime Video: साउथ के सुपरस्टार एक्टर यश (Yash) की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) को दर्शकों और क्रिटिक्स का भरपूर प्यार मिला. थिएटर में जो फिल्म ने धमाकेदार कमाई की ही, लेकिन उसके बाद फिल्म को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर अर्ली एक्सेस रेंटल (Early Access On Rental) पर आ गई.
केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) के बाद अब अजय देवगन (Ajay Devgn), रकुल प्रीत सिंह(Rakul Preet Singh) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म रनवे 34 (Runway 34) अब प्राइम वीडियो पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इस फिल्म को निर्देशित किया है. अब अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रनवे 34 (Runway 34) रेंट पर उपलब्ध है. मूवी रेंटल्स के साथ दर्शक प्राइम वीडियो पर डिजिटल सब्सक्रिप्शन से पहले फिल्म को देख पाएंगे.
बता दें प्राइम मेंबर्स और जो अभी प्राइम मेंबर्स नहीं है, वो मूवी लबर्स इस फिल्म को 4K क्वालिटी में प्राइम वीडियो पर 199 रुपये रेंट पर ले सकते हैं और अपने घर जैसे कंफर्ट माहौल में इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं. रनवे 34 के अलावा, फैंस दुनिया भर की पॉपुलर फिल्मों की एक कैटलॉग में से लेटेस्ट भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों को भी रेंट पर देख सकते हैं. रनवे 34 फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में कैप्टन विक्रांत खन्ना की कहानी को दिखाया गया है, जो एक कुशल पायलट है.
ये भी पढ़ें:- Sara Ali Khan: कुछ ऐसा था सैफ अली खान और अमृता सिंह का रिएक्शन जब बेटी सारा न कहा था, 'मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं'
फिल्म में इस भूमिका को अजय देवगन (Ajay Devgn) ने निभाया है. अंतरराष्ट्रीय गंतव्य से उड़ान भरने के बाद कैप्टन विक्रांत (Capt. Vikrant) की फ्लाइट एक रहस्यमयी रास्ता अपना लेती है. फिल्म में शानदरा विजुअल ट्रीटमेंट, दिलचस्प कहानी और स्क्रीनप्ले है जो इस फिल्म को मस्ट वाच बनाती है. फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने तो शानदार एक्टिंग की ही है, लेकिन रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक्टिंग भी शानदार है. दर्शकों को पूरी फिल्म देखने के लिए प्लेबैक शुरू होने के बाद 48 घंटे का समय मिलेगा. ट्रांजेक्शन की तारीख के 30 दिनों के भीतर दर्शक फिल्म देखना शुरू कर सकते हैं. प्राइम सब्सक्रिप्शन (Prime Subscription) के हिस्से के रूप में फिल्म 24 जून से उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें:- Nora Fatehi: कभी दिशा पटानी की डांस टीचर रह चुकी हैं नोरा फतेही, इस सेल्फी से मिला था सबूत