Ajay Devgan और Kajol की शादी के 22 साल पूरे, दोनों सितारों ने एक दूसरे को इस खास अंदाज में दी बधाई
पहले मुलाकात हुई, फिर दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. कुछ ऐसी ही है अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी. आज शादी की सालगिरह के मौके पर अजय ने अपनी लेडी लव को बेहद खास अंदाज में बधाई दी.
अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के परफेक्ट कपल में शुमार हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं, आज बॉलीवुड के इस पावरफुल कपल की शादी की सालगिरह है. जी हां आज ही के दिन यानी 24 फरवरी 1999 में अजय और काजोल शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी को 22 साल पूरे हो गए हैं.
अजय ने काजोल को खास अंदाज में दी बधाई
शादी की सालगिरह के मौक पर अजय ने अपनी लेडी लव को बेहद खास अंदाज में विश किया. अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर काजोल के लिए अपने प्यार का इजहार किया. इस तस्वीर में शेम्पेन की एक बॉटल और एक ग्लास दिखाई दे रहा है. खास बात ये है कि इस बॉटल पर अजय और काजोल की एक प्यारी सी तस्वीर बनी हुई है. दोनों के मुस्कुराते हुए चेहरे से इस तस्वीर को और भी खूबसूरत बना रहे हैं. इस बॉटल पर बेटलेड इन 1999, ओनली एडिशन.
फैंस को पसंद आया अजय का अंदाज
हालांकि इस तस्वीर को शेयर करते हुए अजय ने कोई कैप्शन नहीं दिया लेकिन उनका ये शानदार अंदाज वाकई काबिल ए तारीफ है.अजय ने ये तस्वीर वाइफ काजोल को टैग की है और अपने खास अंदाज से शादी की सालगिरह की बधाई दी है. इस तस्वीर को अजय और काजोल के फैंस काफी पंसद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.
काजोल ने भी शेयर की थ्रोबैक तस्वीर
अजय ने तो खास अंदाज में विश किया है ही साथ ही काजोल ने भी एक पुरानी तस्वीर शेयक की है. ये तस्वीर किसी फिल्म की शूटिंग के सेट की लग रही है जिसमें अजय देवगन खड़े हैं और काजोल बैठकर उनसे बातें करती दिख रही हैं.
View this post on Instagram
फिल्म 'हलचल' के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात
अजय और काजोल ने करीब काफी टाइम तक एक दूसरे को डेट किया. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'हलचल' के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों दोस्त बने और ये दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. काजोल ने जब अजय से शादी की थी उस वक्त उनका करियर पीक पर चल रहा था.
पर्दे पर भी हिट रही अजय और काजोल की जोड़ी
अजय और काजोल की जोड़ी रियल लाइफ से लेकर रील लाइफ में भी हिट रही. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. अजय और काजोल ने 'प्यार तो होना ही था', 'दिल क्या करे', 'इश्क' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया.
बीते साल ही अजय और काजोल ने एक बार फिर से स्क्रीन शेयर की. दोनों ने फिल्म तन्हाजी - अनसंग वारियर में एक साथ काम किया. इस फिल्म में काजोल ने अजय की रील लाइफ पत्नी का किरदार निभाया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.
काजोल और अजय दो बच्चों के माता पिता है. कपल की बड़ी बेटी न्यासा है वहीं छोटा बेटा युग है. न्यासा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं है. आज अजय और काजोल हैप्पिली मैरिड लाइफ एन्जॉए कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- शिमला, मुंबई ही नहीं अमेरिका में भी है Preity Zinta के पास बहुत ही आलीशान घर, करोड़ो में है कीमत, देखें INSIDE तस्वीरें Kareena Kapoor के बेटे को देखने घर पहुंचे कई सितारे, अर्जुन-मलाइका साथ-साथ आए नजर, देखें तस्वीरें