Kapil Sharma से बोले Ajay Devgn, तेरा शो जनवरी में बंद हुआ और फरवरी में बच्चा हो गया? कॉमेडियन ने दिया मजेदार जवाब
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का एक नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की खिल्ली उड़ाते दिख रहे हैं.
![Kapil Sharma से बोले Ajay Devgn, तेरा शो जनवरी में बंद हुआ और फरवरी में बच्चा हो गया? कॉमेडियन ने दिया मजेदार जवाब Ajay Devgn asks Kapil Sharma question about curious timing of his baby's birth Kapil Sharma से बोले Ajay Devgn, तेरा शो जनवरी में बंद हुआ और फरवरी में बच्चा हो गया? कॉमेडियन ने दिया मजेदार जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/cc9eb954d7b006fa8867293f5fb35a7d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) जल्द शुरू होने जा रहे शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में मेहमान बने नजर आएंगे. वह यहां अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया (Bhuj: The Pride Of India) को प्रमोट करते नजर आएंगे. कपिल शर्मा शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें अजय कपिल की खिल्ली उड़ाते दिख रहे हैं. अजय कहते हैं, तेरा शो जनवरी में बंद हुआ था ना? और फरवरी में बच्चा हो गया.
Poore Hindustaan ko hasaane @KapilSharmaK9 ho gaye hain taiyyar! Aur iss jashn mein chaar chaand lagaane, @ajaydevgn aur @akshaykumar, aa rahe hai iss baar! Watch #TheKapilSharmaShow from tomorrow, Sat-Sun at 9:30pm, only on Sony TV pic.twitter.com/3kLQ2DCMvo
— sonytv (@SonyTV) August 20, 2021
इसपर कपिल मजेदार जवाब देते हुए कहते हैं, फरवरी में तो प्रोडक्ट रिलीज़ हुआ ना? शूटिंग तो चल ही रही थी 9 महीने से. कपिल का ये जवाब सुनकर अजय देवगन हंस पड़ते हैं और अर्चना पूरण सिंह ही ठहाके लगाती दिखती हैं. आपको बता दें कि शो 21 अगस्त से दोबारा शुरू हो रहा है. शो के पहले एपिसोड में अक्षय कुमार अपनी फिल्म बेलबॉटम को प्रमोट करते नज़र आएंगे. कपिल का शो इस साल जनवरी में ऑफ एयर हुआ था क्योंकि कपिल को पैटरनिटी लीव पर जाना था.
दरअसल, कपिल फरवरी में बेटे के पिता बने थे. कपिल ने बेटे का नाम त्रिशान रखा था और वह परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते थे इसलिए उन्होंने कुछ महीनों के लिए शो की शूटिंग रोक दी थी. फिर कोरोना की दूसरी लहर की वजह से ब्रेक लंबा हो गया और अब अगस्त में शो को दोबारा शुरू किया जा रहा है. शो में पुरानी स्टारकास्ट ही नजर आएगी जिसमें सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर आदि नजर आएंगे. नई एंट्री के तौर पर सुदेश लहरी को जगह मिली है. वह शो के प्रोमो में खु कॉमेडी करते दिख रहे हैं.
स्ट्रगल के दौर में ऐसे दिखते थे Kapil Sharma, इस फोटो में पहचानना भी हो जाएगा मुश्किल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)