Celebs Reaction On Sidhu Moosewala Death : पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद फिल्म, संगीत की टीवी जगत की हस्तियों ने शोक प्रकट किया है. रविवार को पंजाब के मानसा जिले में कुछ हमलावरों ने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कनाडा में रहने वाले गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. सिद्धू मूसेवाला जानेमाने पंजाबी सिंगर थे. उनकी मौत के बाद फैंस शोक में डूब गए हैं वहीं सेलेब्स ने इस हत्याकांड पर हैरानी और अफसोज़ ज़ाहिर किया है.
रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दिल दा नी मादा..' (Dil da ni mada…).विक्की कौशल ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यही लिखकर पोस्ट किया है.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा ‘वाहेगुरु उनके प्रियजनों को दुख की इस घड़ी में ताकत दें. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. अब भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है.'
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया कि वह इस हत्या से ‘स्तब्ध, निशब्द’हैं. उनहेंने कहा, 'बहुत दुखद. शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता. उनकी मां के बारे में सोच रही हूं...बच्चे को खोना इस दुनिया में सबसे खराब दुख है'.
अभिनेता करण कुंद्रा ने ट्वीट किया, 'पंजाब से दुखद समाचार है. सिद्धू मूसेवाला की आत्मा को भगवान शांति दे. आक्रोशित और दुखी हूं.'
मशहूर टीवी होस्ट रणविजय सिंह ने इसे हैरान करने वाली खबर बताया और कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो पा रहा है कि मूसेवाला नहीं रहे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने लिखा, 'ये दर्दनाक है. मूसेवाला उन आर्टिस्ट में से के थो जो किसान आंदोलन के समर्थन में आगे आए थे. बेहद दुर्भाग्यपूर्ण.'
एक्ट्रेस सोनल चौहान ने लिखा, 'मैं पूरी तरह शॉक्ड हूं...इंसानों की जिंदगी की इज्जत कहां है? आप हमेशा याद रहेंगे सिद्धू मूसेवाला'.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्विटर पर कहा कि मूसेवाला 'एक महान कलाकार और एक बेहतरीन व्यक्ति थे. सतनाम वाहे गुरु. बेहद चौंकानेवाली और दुखद घटना, एक महान कलाकार और एक बेहतरीन व्यक्ति, भगवान उनके परिवार को हिम्मत दे.'
संगीतकार विशाल ददलानी ने मूसेवाला को एक 'वास्तविक आधुनिक कलाकार' बताया और कहा कि उनके साहस और विरासत को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. सिंगर ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'मैं सिद्दधू मूसेवाला को सिर्फ म्यूज़िक के जरिए जानता हूं, फिर भी उनकी खबर ने एक गहरा घाव दे दिया. भारत में चुनिंदा की मॉर्ड्न आर्टिस्ट हैं, सिद्धू उस लिस्ट में सबसे ऊपर थे. मेरे पास शब्द नहीं हैं... वो लेजेंड था, उनकी आवाज़, उनकी हिम्मत उनके शब्दों को कभी नहीं भुलाया जाएगा'.
Sidhu Moose Wala shot dead LIVE UPDATES: क्या मैनेजर के अपराध ने ले ली सिद्धू मूसेवाला की जान?