रोमांच, रोमांस से लेकर क्राइम थ्रिल से भरपूर होगा मार्च का महीना, ये वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होंगी रिलीज
मार्च महीने में क्राइम, सस्पेंस और रोमांस का मिक्स डोज खूब एंटरटेनमेंट करने वाला है. कई नई फिल्में और वेब सीरीज मार्च में रिलीज होंगी.
साल 2022 में ओटीटी का डंका चारों-तरफ सुनाई दे रहा है, ऐसे में सभी ऑनलाइन एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्मस ने धमाकेदार एंटरनेटमेंट दर्शकों को देने के लिए कमर कसकर बैठे हैं. फरवरी के बाद अब मार्च में भी ओटीटी पर कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी मार्च के महीने में कई मजेदार वेब सीरीज और मूवीज रिलीज होंगी. इस महीने रोमांच, रोमांस और सस्पेंस का मिक्स डोज दर्शकों को हॉटस्टार पर मिलने वाला है, यहां देख सकते हैं कब कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी.
रुद्रा: द एज ऑफ डार्कनेस- अजय देवगन रुद्रा वेब सीरीज से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. इस सीरीज में अजय देवगन पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे. बॉलीवुड के सिंघम का नया अवतार क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में देखने को मिलने वाला है. यह सीरीज 4 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
द प्राउड फैमिली: लाउडर एंड प्राउडर- अमेरिकी एनिमेटेड टेलीविजन सीरीज द प्राउड फैमिली 9 मार्च को रिलीज होगी. इस सीरीज में एक टीनएजर लड़की और उसके परिवार की कहानी को दिखाया गया है. यह एक मजेदार फैमिली कॉमेडी ड्रामा सीरीज है.
वीकेंड फैमिली सीजन 1- कॉमेडी टेलीविजन सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 9 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज में परिवार में पिता और उनके बच्चों की कहानी को दिखाया गया है.
ड्रॉपआउट- सस्पेंस से भरी वेब सीरीज ड्रापआउट की रिलीज डेट को अभी अनाउंस नहीं किया गया है. इस सीरीज के मार्च में रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है.
वेस्ट द साइड स्टोरी- लव स्टोरी और रोमांस से भरपूर वेब सीरीज अमेरिकी कपल की कहानी है. इस सीरीज में यंगस्टर्स की प्रेम कहानी को दिखाया गया है.
सनी देओल की फिल्म गदर का हिस्सा बने थे कपिल शर्मा, मगर डायरेक्टर ने काट दिया सीन