नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में तमाम स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर का कोरोना वायरस पर गाना 'ठहर जा' (Thahar Ja) रिलीज हुआ है. इस गाने के जरिए अजय लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं. 'ठहर जा' गाने में वह लोगों से परिवार के लिए घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं. अजय देवगन का ये गाना और मैसेज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
'ठहर जा' गाने को खुद अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. इस गाने को मेहुल व्यास ने गाया है. इसके बोल अनिल वर्मा ने लिखे हैं. कुछ ही समय में इस गाने को लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर सॉन्ग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. गाने में कोरोना वायरस के चलते देश में बनी स्थिति में लोग कैसे एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं इस बात को दर्शाया गया है.
अजय देवगन ने 'ठहर जा' गाने का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, "रुकें और प्रार्थना करें. हम इस तूफान का एक साथ सामना करेंगे. सुरक्षित रहें, खुश रहें. अपनों के लिए 'ठहर जा'."
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 24506 हो गई है. वहीं, इस संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 775 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 5062 लोग ठीक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:
उर्वशी रौतेला का फेसबुक अकाउंट हैक, मुंबई पुलिस में दर्ज हुआ मामला
Bhojpuri Video Song: 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है अक्षरा सिंह और पवन सिंह का ये रोमाटिंक गाना