Bigg Boss का घर अजब गजब घर है जहां रिश्तों को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता. बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) की बात करें तो घर में कुछ दिनों पहले निक्की तम्बोली और जान की दोस्ती की खूब चर्चा हो रही थी तो वहीं अब निक्की की राहुल वैद्य के साथ ट्यूनिंग जम रही है. कुछ ऐसा ही रिश्ता है एजाज़ और पवित्रा में जो घर में कभी एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं तो कभी दोस्त. ऐसे में इनके खेल को देख फैंस कन्फ्यूज़ हो रहे हैं.
कैप्टेंसी टास्क में हुई थी जमकर लड़ाई
बीते हफ्ते घर में कैप्टेंसी को लेकर टास्क हुआ था. जिसमें एजाज़ खान और पवित्रा पुनिया अपने अपने फैसले को लेकर ज़िद पर अड़ गए थे. और दोनों के बीच काफी घमासान देखने को मिला था. तब के बाद दोनों ने एक दूसरे से बात करना भी बंद कर दिया था. लेकिन अब आने वाले दिनों में फिर से एजाज़ और पवित्रा के बीच नज़दीकियां देखने को मिलने वाली हैं. हाल ही में बिग बॉस का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दोनों के बीच फिर से प्यार नज़र आने वाला है. दोनों इस प्रोमो में घर के अलग अलग सदस्यों से एक दूसरे के बारे में बातें करते नज़र आ रहे हैं. जहां वीडियो में एजाज़ खान निक्की तंबोली से पूछते हैं कि दाढ़ी डाई करूं या नहीं. तो निक्की का जवाब आता है कि पवित्रा से पूछो, वो जो भी बोले वो करना. पवित्रा दिन रात आपकी बातें करती रहती हैं. अब आपकी क्या फीलिंग्स है? निक्की की ये बातें सुनकर एजाज मुस्कुराते हुए नजर आते हैं.
पवित्रा ने जान से की एजाज़ को लेकर बात
वहीं पवित्रा पुनिया भी घर में एजाज़ को लेकर कुछ बातें जान से करती हुई नज़र आ रही हैं. वो कह रही हैं कि वो नहीं जानती कि इस रिश्ते को क्या नाम दें. वहीं जान कहते हैं - ‘तुम एजाज़ को जैसे वे हैं वैसे स्वीकार करती हो और एजाज़ भी आपको वैसे ही एक्सेप्ट करते हैं.
निक्की और राहुल की भी बढ़ रही हैं नज़दीकियां
वही इस वक्त खेल काफी मजे़दार होता जा रहा है. अभी तक जो निक्की राहुल वैद्य के नाम से भी चिढ़ती थीं वो अब राहुल के साथ ही जोड़ी बनाती हुई नज़र आ रही हैं जबकि जान जो कभी उनके खास दोस्त हुआ करते थे उनसे वो खफा हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि निक्की माहिर खिलाड़ी हैं जो ज़रुरत के हिसाब से घर में दोस्ती और दुश्मनी कर रही हैं.