(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आकांक्षा पुरी ने गांव के स्कूल में लगवाई कोरोना वैक्सीन, बताया यादगार अनुभव
टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने इंदौर से लगभग 2 घंटे की दूरी पर एक गांव में जाकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है. उन्होंने इसे यादगार अनुभव बताया है. उन्होंने बताया कि एक स्कूल के क्लासरूम में ब्लैकबोर्ड के सामने उन्हें टीका लगा.
देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर बढ़ते दिनों के साथ अपना प्रकोप भी बढ़ा रहा है. इससे बचने के लिए यह जरूरी है कि कोरोनावायरस प्रोटोकॉल और नियमों का पालन किया जाए. अब मास्क पहनना और हाथ सेनिटाइज करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी वैक्सीन लगवाना है. हालांकि कई राज्य में वैक्सीन की कमी चली रही है और लोगो वैक्सीन लगवाने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट्स लगा रहे हैं. ऐसा ही कुछ विघ्नहर्ता गणेण फेम आकांक्षा पुरी ने भी किया.
आकांक्षा पुरी ने खुलासा किया कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के लिए वह इंदौर से दो घंटे की ड्राइव कर एक गांव में गई थीं. उन्होंने इसे एक यादगार अनुभव बताया. आकांक्षा पुरी ने बताया कि उन्होंने एक स्कूल के क्लासरूम में ब्लैकबोर्ड के सामने बैठकर कोरोना वैक्सीन का पहला जैब लिया.
2 घंटे की ड्राइव
पिंकविला के मुताबिक, अकांक्षा पुरी ने कहा,"मैंने देवास के जिले के बरोथा गांव ड्राइव की, जोकि इंदौर से दो घंटे की दूरी पर था. मैं वैक्सीन की पहली डोज लेनी थी और मैं इसके लिए दूरी को कवर किया क्योंकि मैं मेरे आसपास के एरिया में एक भी स्लॉट खाली नहीं ढूंढ सकी. यह वाकई काफी यादगार था. मैंने जीपीएस को फॉलो किया."
पेड़ के नीचे इंतजार किया
अकांक्षा पुरी ने आगे कहा,"खेतों और कीचड़ वाली गलियों के बीच लगभग 2 घंटे तक गाड़ी चलाई और इस 'स्कूल' को ढूंढा जहां कोविडशील्ड उपलब्ध थी. मैं अपने टीके के लिए पेड़ के नीचे इंतजार कर रही था और डॉक्टर एक घंटे के बाद दिखा और मुझे एक ब्लैकबोर्ड के सामने एक कुर्सी पर बैठकर टीका लगाया गया."
View this post on Instagram
इन्होंने लगवाई वैक्सीन
इस बीच, कई अन्य सेलेब्स ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया है जिसमें गुरमीत चौधरी, राधिका मदान, देबिना बनर्जी आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
दम मारो दम से लेकर बचना ए हसीनों तक, बॉलीवुड के सुपरहिट गानों से प्रेरित हैं इन हिट फिल्मों के नाम
दादा-दादी की याद में Kareena Kapoor और Karishma Kapoor ने शेयर की पुरानी तस्वीर, काफी खास है फोटो