टीवी के चर्चित रियलिटी शो हुनरबाज में हर हफ्ते स्टार्स अपनी आगामी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते हैं. इस बार शो में अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' के लिए पहुंचे दिखे. अक्षय के साथ शो में कृति सेनन भी दिखाई दीं. अब इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खिलाड़ी कुमार परिणीति चोपड़ा की टांग खींचते नजर आ रहे हैं.
अब इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि अक्षय कुमार जहां कहीं भी मौजूद होते हैं उसकी टांग खिंचाई मौका मिलने पर जरूर करते हैं. ऐसा ही कुछ सामने आए इस वीडियो में भी देखने मिला है. वीडियो में परिणीति चोपड़ा एवं करण जौहर साथ में गाना गाते दिखाई दे रहे हैं. दोनों को गाना सुनने के बाद अक्षय कुमार रिएक्ट करते हैं.
आप देख सकते हैं परिणीति 'कुछ कुछ होता है' गाना गाती हैं, जिसके बीच-बीच में करण जौहर एक-दो शब्द गाते हैं. गाने केे बाद करण परिणीति के सिर पर हाथ रखकर बोलते हैं कि बच्ची को जो भी सिखाया है कमाल का गाया है. यह देखते ही अक्षय से रहा नहीं जाता है और वह बोल पड़ते हैं कि परिणीति का कमाल है एक ओर करण जौहर का हाथ है एक जगह चोपड़ा जी का हाथ है.
इसके बाद हर कोई जोर-जोर से हंसने लगता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग जमकर इस पर रिएक्ट कर रहे हैं. वहीं बात करें अक्षय की आगामी फिल्म बच्चन पांडे की तो इसमें अक्षय के अलावा कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगे. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म 18 मार्च को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह तैयार है.
यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट इतनी सस्ती वेस्टर्न आउटफिट में लगीं बेहद एलिगेंट, कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप!