Akshara Singh and Pawan Singh Bhojpuri song: भोजपुरी के पॉवरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह लंबे वक्त से दर्शकों का दिल जीतते आ रहे हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन रोमांटिक जोड़ी को दर्शक देखना काफी पसंद करते हैं. हालांकि दोनों स्टार्स ने पिछले काफी वक्त से साथ काम नहीं किया है. लेकिन पवन सिंह और अक्षरा सिंह के पुराने भोजपुरी गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किये जाते हैं. इन दिनों दोनों का एक भोजपुरी रोमांटिक गाना 'भर जाता ढोढ़ी में पसीना' (Bhar Jata Dhodi Me Pasina) यूट्यूब पर छाया हुआ है.


गाने में पवन सिंह अक्षरा सिंह संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. अक्षरा सिंह गाने में साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. दर्शकों के बीच ये गाना जमकर लोकप्रिय हो रहा है. इस गाने को यूट्यूब पर 4 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. लोग कमेंट कर सॉन्ग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस गाने को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.


इस रोमांटिक सॉन्ग को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. म्यूजिक अविनाश झा ने तैयार किया है. गाने के बोल को छोटन मनीष ने लिखे हैं. पवन सिंह और अक्षरा सिंह का ये गाना भोजपुरी फिल्म 'पवन राजा' का है. ये फिल्म अरविंद चौबे द्वारा निर्देशित, धनंजय सिंह द्वारा निर्मित और कहानी वीरू ठाकुर द्वारा लिखी गई है. पवन और अक्षरा के साथ फिल्म में मोनालिसा, आम्रपाली दुबे, शुशील सिंह, अयाज खान और देव सिंह भी हैं.



बता दें कि अक्षरा सिंह ने अपने भोजपुरी करियर की शुरुआत 2011 में रवि किशन के साथ फिल्म 'प्राण जाए तो वचन ना जाए' से की थी. उसके बाद से वह कई हिट भोजपुरी फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं.





अक्षरा एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग के लिये भी जानी जाती हैं. अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.


ये भी पढ़ें:


Bigg Boss 14 के घर में 4 दिन बाद एजाज की सुनाई दी दहाड़, सिद्धार्थ को दिया मुहतोड़ जवाब