Watch: अक्षरा सिंह के मम्मी-पापा ने ‘ड्रीम में एंट्री’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
Akshara Singh Instagram: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने हाल ही में इंस्टग्राम पर वीडियो शेयर की है. जिसमें उनके मम्मी-पापा (Akshara's Parents) का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है.
Akshara Singh Mother Father Dance On Dream Mein Entry Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जोड़ी इन दिनों इंडस्ट्री में धमाल मचाती हुई नजर आ रही है. लगातार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को एक साथ एक से बढ़कर एक सॉन्ग में देखा जा रहा है. इतना ही नहीं बल्कि उनके सॉन्ग आते ही सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो जा रहे हैं. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने कुछ समय पहले ही पानी पानी (Pani Pani Song) सॉन्ग पर डांस किया था. अब वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में उन्होंने ड्रीम में एंट्री (Dream Mein Entry) का भोजपुरी वर्जन रिलीज किया है.
जिसमें अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. अब इस गाने पर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की मां नीलिमा सिंह (Nilima Singh) और पिता बिपिन सिंह (Bipin Singh) ने बेहद ही शानदार रील बनाया है, जिसमें कपल्स के मूव्स देखते ही बन रहा है.अपने माता-पिता की इस वीडियो को अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखने को मिल रहा है कि बिपिन सिंह और नीलिमा सिंह (Nilima Singh) अपनी बेटी के सॉन्ग पर मस्ती भरे अंदाज में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
इतना ही नहीं ये कपल वीडियो में ड्रीम में एंट्री (Dream Mein Entry) गाने के हुक स्टेप को करने की भी कोशिश कर रहे हैं. नीलिमा और बिपिन (Nilima And Bipin) वीडियो में बेहद ही खुश दिखाई दे रहे हैं. अपने मम्मी-पापा की इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षरा सिंह ने फैंस से कहा है कि ज्यादा से ज्यादा रील बनाएं. कैप्शन में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने लिखा है- ये लो जी इन्होंने रील बनी ली. मेरे प्यारे दिलों की सबसे प्यारी रील. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) सही में हमें टक्कर दे दी.
ये भी पढ़ें:- Poonam Dubey Life: पूनम दुबे को नहीं बनना था एक्ट्रेस, खाना-पीना छोड़ जिद्द मनवाने के लिए की थी भूख हड़ताल
ये भी पढ़ें:- Watch: फिल्म Bahubali में भी नजर आ चुकी हैं Nora Fatehi, फिल्म के सीन में दिखी थीं दिलबर गर्ल