Akshara Singh Rocket Jawaani Motion Poster: भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) आए दिन सोशल मीडिया पर कोहराम मचाती नजर आती हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट किया है. जी हां अक्षरा सिंह ने अपने अपकमिंग सॉन्ग का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को तोहफा दिया है. जबसे अक्षरा सिंह ने अपने इस पोस्टर की झलक फैंस को दिखाई है, यह पोस्टर देखते ही देखते सोशल मीडिया के गलियारों में वायरल हो चुका है. पिंक लहंगा चोली में नजर आ रही अक्षरा सिंह अपनी कातिल अदाओं से फिर एक बार फैंस के दिलों पर राज करने के लिए तैयार बैठी हैं.


अक्षरा सिंह के अपकमिंग गाने का टाइटल रॉकेट जवानी (Rocket Jawaani) रखा गया है. इस मोशन पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा कि- आ रही हूं गर्दा उड़ाने वह भी एक नए अंदाज के साथ, जो मैंने पहले कभी भी ट्राय नहीं किया है. आप सब के प्यार और दुआ की जरूरत है.






अब अक्षरा सिंह क्या नया करने जा रही है, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा, लेकिन इस पोस्टर में अक्षरा सिंह की कातिल निगाहें ऊपर से उनका मदमस्त अंदाज इस पोस्ट को और खास बना रहा है. जिस तरह से इस पोस्टर में अक्षरा सिंह ने अपने डांस मूव दिखाए हैं वह देखने लायक हैं. उनका एक पोज फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा गया है. खुले बालों में मांग टीका लगाए एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं.


Samrat Prithviraj On OTT: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने के बाद ओटीटी पर जल्द रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज'


Shraddha Kapoor Brother Detained: बेंगलुरु में रेव पार्टी के बाद श्रद्धा कपूर का भाई गिरफ्तार, सिद्धांत पर ड्रग्स लेने का आरोप