अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर्स और लविंग कपल्स हैं. भले ही ये दोनों टीवी स्क्रीन पर एक साथ न हों लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों का प्यार छाया हुआ है. दोनों की शादी को 20 साल हो चुके हैं और इतने साल बाद अब इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं.






दरअसल दोनों ने मीडिया से छुपकर साल 2001 में पारंपरिक तरीके से शादी की थी. दोनों की शादी मशहूर डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के घर पर हुई. तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों ने मैचिंग कलर की वेडिंग ड्रेस पहनी हुई थी. एक तरफ जहां ट्विंकल खन्ना लाल रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं वहीं अक्षय कुमार सफेद कुर्ता पायजामा और चुनरी प्रिंट के दुपट्टे में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में ट्विंकल की छोटी बहन रिंकी खन्ना भी नजर आ रही हैं. दोनों की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.


आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने अब फिल्मों से दूरी बना ली है. वह अब एक लेखक और निर्माता के रूप में पर्दे के पीछे काम कर रही हैं. अक्षय कुमार की बात करें तो वह अब 'रक्षा बंधन', 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज' और 'राम सेतु' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. वहीं अक्षय की फिल्म 'बेलबॉटम' की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेलबॉटम' 27 जुलाई को रिलीज होगी.