एक्सप्लोरर
Advertisement
अक्षय कुमार की माफी के बाद लोगों की रडार पर आए शाहरुख खान और अजय देवगन, भड़के यूजर्स बोले- पद्मश्री मिलने के बाद..
अक्षय कुमार की माफी दर्शकों ने कुबूल की लेकिन अजय देवगन और शाहरुख खान को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया.
इंटरनेट के जमाने में बॉलीवुड स्टार्स की एक गलती उन पर काफी भारी पड़ जाती है. हाल ही में जब अक्षय कुमार पान मसाला के विज्ञापन में नजर आए तो उन्हें यूजर्स ने जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. साथ ही साथ अक्षय कुमार के फैंस भी उनसे काफी नाराज दिखाई दिए. अपनी गलती समझने के बाद अक्षय कुमार ने दर्शकों से माफी मांगी और कहा कि- वह आज के बाद ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराएंगे. अक्षय कुमार की माफी दर्शकों ने कुबूल की लेकिन अजय देवगन और शाहरुख खान को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया.
जैसा कि सब जानते हैं हाल ही में जब साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन के पास पान मसाला के विज्ञापन का ऑफर आया था तो एक्टर ने अपने फैंस का हवाला देते हुए इस करोड़ों की डील पर लात मार दी थी. तो वहीं अक्षय कुमार ने भी अपनी गलती पर दर्शकों से माफी मांग ली है. जैसा कि सब जानते हैं कि इस ब्रांड से बॉलीवुड के दो बड़े नाम जुड़े हैं. वह हैं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और अजय देवगन. अक्षय कुमार की अपॉलिजी वाली पोस्ट के बाद से ही शाहरुख और अजय देवगन ट्रोल हो रहे हैं. फैंस उनकी तस्वीरों पर तरह तरह के कमेंट कर उन पर अपना गुस्सा निकालते दिख रहे हैं. तो किसी ने लिखा - 3 ऐसे एक्टर जिन्हें पद्मश्री मिला और वो विमल की ऐड कर रहे हैं...
Selling Nasha to Indian people nd it's not Pan Masala everything we all know it's all Gutka what they eat as Ajay Devgan teeth,.as Shahrukh Khan son or himself he says nd Akshay Kumar is not too far behind he can do anything for money pic.twitter.com/G6ZlCshbPG
— Rajesh Arora (@RajeshA89628242) April 20, 2022
एक यूजर ने लिखा- शाहरुख खान और अजय देवगन आप भी कुछ अक्षय कुमार और अल्लू अर्जुन से सीख लीजिए. तो वहीं अन्य यूजर लिखता है कि- अब तो शाहरुख और अजय देवगन को इतनी समझ आ जानी चाहिए कि उन्हें भी इस तरह की ऐड नहीं करनी चाहिए. तो वहीं एक भड़के यूजर ने लिखा - यह पान मसाला नहीं है, हम जानते हैं कि यह गुटखा है, आपके चाहने वाले आपसे बेहद प्यार करते हैं उन्हें इन चीजों के लिए मोटिवेट ना करें...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion