द कपिल शर्मा शो में बच्चन पांडे का प्रमोशन करने पहुंचे अक्षय कुमार, कपिल को बताया ‘बेवफा’
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कपिल शर्मा शो के सेट पर कपिल शर्मा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
![द कपिल शर्मा शो में बच्चन पांडे का प्रमोशन करने पहुंचे अक्षय कुमार, कपिल को बताया ‘बेवफा’ Akshay Kumar arrives to promote Bachchan Pandey on The Kapil Sharma Show, calls Kapil bewafa द कपिल शर्मा शो में बच्चन पांडे का प्रमोशन करने पहुंचे अक्षय कुमार, कपिल को बताया ‘बेवफा’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/41411d749b2520f4ef58af2ce4583ea2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीते दिनों कपिल शर्मा और अक्षय कुमार के बीच नाराजगी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी लेकिन अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है. दर्शक इंतजार कर रहे थे कि अक्षय कुमार बच्चन पांडे का प्रमोशन कपिल के शो में करेंगे या नहीं और अब उनका इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि शो में पहुंचे हैं अक्षय कुमार वो भी बच्चन पांडे की पूरी टीम के साथ.
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कपिल शर्मा शो के सेट पर कपिल शर्मा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वो फैंस को बच्चन पांडे के गाने बेवफा पर रील्स बनाने को कह रहे हैं और साथ ही बता भी रहे हैं कि जिंदगी में कोई भी बेवफा हो सकता है और उनकी जिंदगी में बेवफा अक्षय कुमार हैं.
View this post on Instagram
इस वीडियो का कैप्शन भी मजेदार है. उन्होंने लिखा – ‘बेवफा...यानि धोखेबाज़. सबकी लाइफ में होता है। अभी मेरी लाइफ में धोखेबाज है - कपिल शर्मा. SaareBoloBewafa के साथ रील बनाएं। ज़ोर से बोलो बेवफ़ा !!
कपिल शर्मा शो में करेंगे फिल्म का प्रमोशन
इस वीडियो से साफ है कि अक्षय कुमार अपनी सारी नाराजगी भुलाकर कपिल शर्मा शो में पहुंचे हैं जहां वो बच्चन पांडे का प्रमोशन करेंगे. फिल्म 18 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हो रही है. इस वीडियो में अक्षय और कपिल के पीछे कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडीज़ भी नजर आ रही हैं.
बीते दिनों अक्षय की कपिल से नाराजगी की थी खबर
लगभग 1 महीने पहले ही ये खबर आई थी कि अक्षय कुमार कपिल शर्मा से नाराज हो गए हैं और इसलिए अब वो अपनी फिल्मों का प्रमोशन इस शो में नहीं करेंगे. इस पर अक्षय ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन कपिल शर्मा ने सामने आकर सफाई दी थी. और बताया था कि अक्षय कुमार उनके बड़े भाई जैसे हैं उनसे बात हो गई है सब ठीक है. हालांकि तब भी सभी को संदेह था कि अक्षय बच्चन पांडे को प्रमोट करने शो में आएंगे या नहीं. और अब शो में अक्षय कुमार पहुंचे हैं इसकी झलक सामने आ गई है. वो इस वीकेंड पूरी कास्ट के साथ शो में दिखेंगे.
ये भी पढ़ेंः सुनील ग्रोवर से लेकर अली असगर तक, कपिल शर्मा का शो छोड़ चुके हैं ये स्टार्स, जानें क्या रही वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)