विद्युत जामवाल के वॉरियर कैंप में पहुंचे अक्षय कुमार, यहां होने वाला है कुछ भयानक!
बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल के 'इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर' के सेट पर अक्षय कुमार की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है.
![विद्युत जामवाल के वॉरियर कैंप में पहुंचे अक्षय कुमार, यहां होने वाला है कुछ भयानक! Akshay Kumar at Vidyut Jamwal India Ultimate Warrior Camp in Special Episode विद्युत जामवाल के वॉरियर कैंप में पहुंचे अक्षय कुमार, यहां होने वाला है कुछ भयानक!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/2adac9564d98485484ab62f874a6f371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. मेकर्स भी एक के बाद एक फिल्म के नए-नए गाने भी रिलीज कर रहे हैं. इस बीच अक्षय कुमार अब जल्द ही विद्युत जामवाल के शो 'इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर' में नजर आने वाले हैं.
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय 'इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर' के सेट पर नजर आ रहे हैं. यह शो का एक स्पेशल प्रोमो वीडियो है. जिसमें अक्षय कुमार बोलते दिख रहे हैं 'मैं 40 सालों से मार्शल आर्ट कर रहा हूं. विद्युत ने मुझे अपने वॉरियर कैंप में बुलाया है और अगर मैं आया हूं तो कुछ भयानक ही लेकर आया हूं. सच्चे वॉरियर को मेरे इंतिहान में पास होना होगा.'
View this post on Instagram
अक्षय ने विद्युत के शो का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि जब वो 9 साल के थे तब उन्होंने मार्शल आर्ट्स की प्रैक्टिस करना शुरू किया और वो आज जो कुछ भी हूं उसका श्रेय इस कला को भी जाता है. उन्होंने आगे यह भी लिखा कि उनका मन 16 वॉरियर्स को देखकर खुश हो गया है. इतना ही नहीं अक्षय कुमार ने शो के स्पेशल एपिसोड के दौरान विजेता कंटेस्टेंट को 10 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान भी किया. बता दें कि ‘इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर’ एक रिएलटी शो है, जिसे विद्युत जामवाल लीड करते नजर आ रहे हैं. इस शो में कंटेस्टेंट अपने मार्शल आर्ट्स का हुनर दिखाते नजर आएंगे.
श्रेया घोषाल ने खूबसूरती से सजाया है घर का हर कोना, नेट वर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश !
'आप मुझे क्या कहेंगी आंटी...बुड्ढी?' अंजलि अरोड़ा की इस बात पर भड़कीं कंगना रनौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)