आसान नहीं था अक्षय कुमार का बच्चन पांडे बनना, इतनी मेहनत के बाद मिला था ये खूंखार लुक
अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 18 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगी.
![आसान नहीं था अक्षय कुमार का बच्चन पांडे बनना, इतनी मेहनत के बाद मिला था ये खूंखार लुक akshay kumar Bachchhan Paandey look was finalised after various combinations आसान नहीं था अक्षय कुमार का बच्चन पांडे बनना, इतनी मेहनत के बाद मिला था ये खूंखार लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/acd690c5be61c5807ae6fad716e6ea07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey) का फैंस को बेसब्री इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. बच्चन पांडे में अक्षय के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म में अक्षय खूंखार लुक में नजर आने वाले हैं. जिसे देखकर हर कोई डर जाता है. वह फिल्म में गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं. मगर अक्षय को इस लुक में आना आसान नहीं था. इस लुक को फाइनल करने में भी मेकर्स को बहुत मेहनत लगी थीं. बहुत मुश्किल के बाद अक्षय का ये लुक फाइनल किया गया था.
अक्षय कुमार के बच्चन पांडे के लुक के लिए 8 अलग-अलग लुक ट्राई किए गए थे. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चन पांडे की क्रिएटिव टीम ने कई कॉम्बिनेशन ट्राई करने के बाद उनके लुक को फाइनल किया गया था. फिल्म में अक्षय के चेहरे पर निशान भी नजर आने वाले हैं.
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की माने तो बच्चन पांडे के लुक के लिए अक्षय कुमार और साजिद दोनों ही कुछ अलग करना चाहते थे. जिसकी वजह से वह क्रिएटिव टीम के साथ बैठकर बच्चन पांडे के लुक की इमेजिनेशन को उन्हें बता रहे थे ताकि वह उसे रियलिटी में देख सकें. 8 लुक्स को अलग-अलग तरह से ट्राई करने के बाद हर कोई एक लुक पर राजी हुआ था. जिसके बाद इसे अक्षय का लुक रखा गया था.
View this post on Instagram
बच्चन पांडे का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो दर्शकों को काफी पसंद आया है. फिल्म के कुछ गाने भी रिलीज हो चुके हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. ये फिल्म 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कृति और अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म को फरहाद सजमी ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: Rudra-The Edge of Darkness Review: कमजोर शुरुआत के बाद संभली सीरीज, अजय देवगन के फैन्स को आएगा मजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)