ब्रांड वैल्यू में अक्षय कुमार ने इन हस्तियों को दी मात, रैंकिंग में बने दूसरे नंबर पर
बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार कामयाबी की नई इबारतें लिखते जा रहे हैं. पहले उनकी फिल्मों का सफल होना और उसके बाद उनका ब्रांड वैल्यू का बढ़ना. एक विदेशी संस्था की रिपोर्ट में उन्होंने शाहरुख और सलमान खान तक को मात दे दी है.
नई दिल्लीः बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के सितारे बुलंदियों पर हैं. अक्षय ना सिर्फ हिट फिल्में दे रहे हैं बल्कि नये-नये असाइनमेंट साइन कर ब्रांड वैल्यू भी बनते जा रहे हैं. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्होंने बॉलीवुड के दबंग और बादशाह खान को भी मात दे दिया है. उनकी कामयाबी के पीछे उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफल होना है.
अक्षय कुमार बॉलीवुड की चंचल गर्ल दीपिका पादुकोण, सलमान खान और शाहरुख खान से भी आगे निकल गये हैं. अक्षय कुमार की ब्रांड वैल्यू में 55.3 फीसद का ईजाफा हुआ है. एक खबर के मुताबिक, एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने उनकी वैल्यू को दूसरे नंबर पर रखा है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली रैंकिंग में टॉप पर हैं. अक्षय कुमार 2019 में 104.5 मिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर थे.
वहीं, बॉलीवुड की दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 93.5 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर रहे. जहां तक शाहरुख खान और सलमान खान की बात है तो दोनों को रैंकिंग में पांचवें और छठे नंबर पर रखा गया है. जबकि आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना टॉप ब्रांड के वैल्यू लिस्ट में टॉप 10 में जगह बना पाने में सफल रहे.
जेम्स बॉन्ड सिरीज की फिल्म रिलीज डेट में बदलाव, अब इस तारीख को आएगी पर्दे पर
अक्षय कुमार के ब्रांड वैल्यू के पीछे बीते साल उनकी लगातार तीन सफल फिल्मों का शानदार प्रदर्शन रहा है. 'मिशन मंगल', 'हाउसफुल 4' और 'गुड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. अक्षय की तीनों फिल्मों को दर्शकों के बीच काफी सराहना मिली. इस साल उनकी अपकमिंग मूवी 'सूर्यवंशम' और 'लक्ष्मी बॉम्ब' काफी चर्चा बटोर रही है. माना जा रहा है कि 2021 में भी अक्षय नये नये असानइनमेंट कर अपनी ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने की कोशिश करेंगे.
पहले वीकेंड पर बस इतने करोड़ ही कमा पाई विकी कौशल की 'भूत: द हॉन्टेड शिप', जानें तीन दिनों की कमाई