Akshay Kumar Birthday: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज अपना 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 9 सितंबर 1967 को हुआ था. उनके करियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई. क्या आप जानते हैं उन्हें अपने पहले मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए 3,500 रुपए मिले थे. यहीं से उन्हें मॉडलिंग असाइनमेंट मिलने लगे. अक्षय को 2 घंटे कैमरे के सामने पोज देने के लिए इतनी फीस मिलती थी. एक दिन अक्षय एक फोटोशूट कर रहे थे, इस दौरान उन्हें एक बंगला दिखा जो उन्हें बहुत पसंद आया. वो उस बंगले में पहुंचकर फोटोशूट करना चाहते थे लेकिन उस बंगले के गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया. फिर जब वो सुपरस्टार बन गए तब उन्होंने जुहू में वही बंगला खरीदा और बंगले के मालिक बन गए.
अक्षय को उनकी मॉडलिंग की पिक्चर्स देखकर सबसे पहले फिल्म दीदार के लिए साइन किया गया था पर सबसे पहले उनकी फिल्म रिलीज हुई सौगंध. उन्हें अपनी फिल्मों की शूटिंग 2 से 3 महीनों में ही पूरी करने के लिए जाना जाता है, इसलिए वो साल में 3 से 4 फिल्मों की शूटिंग पूरी कर लेते हैं. साल 1994 में तो उनकी 11 फिल्में रिलीज हुई थीं.
अक्षय को सब खिलाड़ी कुमार के नाम से जानते हैं पर क्या आप जानते हैं कि इस सुपरस्टार का नाम खिलाड़ी कुमार कैसे पड़ा. दरअसल अक्षय ने इसी नाम से 8 फिल्में की हैं खिलाड़ी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, मिस्टर एंड मिसेस खिलाड़ी, इंटरनेशनल खिलाड़ी, खिलाड़ी 420 और खिलाड़ी 786. इसके बाद से अक्षय कुमार बन गए खिलाड़ी कुमार. लेकिन इतने सक्सेलफुल करियर में अक्षय ने कई बार डाउनफॉल भी देखा है.
2006 में आई फिर हेरा फेरी (Phir Hera Pheri) ब्लॉकबस्टर फिल्म थी लेकिन इससे पहले उनकी लगातार 16 फिल्में फ्लॉप हुई थीं. ये तो सभी को पता है कि वो अपने नियमों के बड़े पक्के हैं सोना हो या जागना उनका टाइम एकदम फिक्स रहता है. फिलहाल 55 साल के हो चुके अक्षय की रक्षाबंधन (Rakshabandhan) फिल्म इसी त्यौहार पर रिलीज हुई है और अब उनके पास ओह माय गॉड-2 (Oh My God 2)सहित 6 फिल्मों के प्रोजेक्ट्स हैं.