Akshay Kumar ने लंदन में फैन के साथ क्लिक करवाई फोटो, सिर्फ देश में ही नहीं पूरे विश्व में हैं उनके चाहने वाले
Akshay Kumar Fan Following: लंदन में अक्षय कुमार एक फैन के साथ पोज देते हुए दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर ये फोटो जमकर वायरल हो रही है.
![Akshay Kumar ने लंदन में फैन के साथ क्लिक करवाई फोटो, सिर्फ देश में ही नहीं पूरे विश्व में हैं उनके चाहने वाले Akshay Kumar Clicked Photo With A Fan In London Akshay Kumar ने लंदन में फैन के साथ क्लिक करवाई फोटो, सिर्फ देश में ही नहीं पूरे विश्व में हैं उनके चाहने वाले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/27c0c014c671884d157f0ec18cdda57b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar Fan Following: बेल बॉटम के सिनेमाघरों में रिलीज होने से कुछ दिन पहले अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ लंदन के लिए रवाना हुए थे. क्वारंटाइन की अवधि के बाद अक्षय कुमार ने लंदन में अपनी फिल्म बेल बॉटम देखी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऐसा बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग भी कर रहे हैं. हाल ही में उन्हें लंदन में अपने एक फैन के साथ पोज देते हुए देखा गया था और ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई है. फोटो में अक्षय टी-शर्ट और जैकेट के साथ ब्लैक बॉटम पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस फोटो को देखकर ये बात साफ हो जाती है कि सुपरस्टार अक्षय कुमार का स्टारडम भारत की सीमाओं तक सीमित नहीं है. साथ ही एक्टर ने समय-समय पर अपने फैन्स के अनुरोधों को पूरा किया है जब वो उनसे तस्वीरें या ऑटोग्राफ मांगते हैं. बेल बॉटम की बात करें तो, फिल्म COVID-19 महामारी के कारण महाराष्ट्र में रिलीज़ नहीं हुई, लेकिन देश के कई हिस्सों में इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. लेह में जब फिल्म दिखाई गई तो अक्षय बहुत खुश हुए. उन्होंने कहा, ‘मेरा दिल गर्व से भर जाता है कि बेल बॉटम को लद्दाख के लेह में दुनिया के सबसे ऊंचे थिएटर में दिखाया गया था. क्या अद्भुत उपलब्धि है.’
रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म बेल बॉटम एक जासूसी थ्रिलर है. इसमें वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी मुख्य किरदार में नज़र आए हैं. लारा दत्ता ने फिल्म में पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी. उनके प्रदर्शन के लिए दर्शकों द्वारा खूब तारीफ भी मिली. बेल बॉटम के अलावा अक्षय कुमार के पास पाइपलाइन में पुलिस ड्रामा सूर्यवंशी और अतरंगी रे फिल्म है.
दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थियेटर में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम', एक्टर ने जताई खुशी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)