बॉलीवुड में अक्षय कुमार को खिलाड़ी, स्टंट मैन ,एक्शन मैन और ना जाने कितने नाम मिले हैं. अक्षय कुमार एक पॉपुलर अभिनेता हैं. जो साल में एक बड़ी हिट फिल्में देते हैं. उनका जन्म 9 सितंबर 1967 में अमृतसर में हुआ था. उनका असली नाम राजीव ओम भाटिया है. अक्षय कुमार को प्यार से लोग अकी भी बुलाते हैं. आपको बता दें, अक्षय कुमार ने करीब 125 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. ट्विंकल से पहले अक्षय का नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है. उस दौर में अक्षय कुमार को 'लेडी किलर' कहा जाता था लेकिन अक्षय अपने बारे में ऐसा नहीं मानते.


रवीना टंडन





बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन का नाम अक्षय कुमार के साथ काफी लंबे समय तक जुड़ा था. उस वक्त बॉलीवुड में यह चर्चा थी कि रवीना टंडन और अक्षय कुमार एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ गया था कि दोनों की शादी होने वाली थी. कहा जाता है कि अक्षय कुमार जब रवीना टंडन के साथ थे उस समय अक्षय कुमार 3 और लड़कियों को डेट कर रहे थे. जिसके बाद उन दोनों के बीच का रिश्ता टूट गया.


शिल्पा शेट्टी





कुमार की गर्लफ्रेंड की लिस्ट में शिल्पा शेट्टी का नाम भी शामिल हैं. शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार 90 के दशक में खूबसूरत जोड़ियों में से एक थे. दोनों ने एक साथ कई फिल्में भी की. धीरे-धीरे शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार के बीच का रिश्ता सभी जानने लगे थे. कहा जाता है कि दोनों ने एक दूसरे से सगाई भी कर ली थी, लेकिन अक्षय कुमार के बदलते मिजाज के कारण दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.


रेखा





अक्षय कुमार और रेखा ने एक दूसरे के साथ इंटरनेशनल खिलाड़ी फिल्म में काम किया था. जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां तेजी से बढ़ने लगी. हालांकि दोनों ने अपने इस रिश्ते को कभी भी मीडिया के सामने स्वीकार नहीं किया.


ट्विंकल खन्ना





अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की मुलाकात मुंबई में एक फिल्म फेयर मैगजीन की फोटोशूट के दौरान हुई थी. जहां पर अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को देखते ही उनको दिल दे बैठे. फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार गहरा होते चला गया. फिर दोनों ने 17 जनवरी 2001 में शादी कर ली. आपको बता दें, अक्षय कुमार उस वक्त शादी के मूड में बिल्कुल नहीं थे. लेकिन ट्विंकल खन्ना की मां डिंपल कपाड़िया के जोर देने पर अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना से शादी करनी पड़ी.