Movies in August 2021: कोरोना की दूसरी लहर के आते ही देशभर में सिनेमाघर बंद कर दिए गए थे. लेकिन सख्त लॉकडाउन के बाद हालात सुधरते नजर आ रहे हैं. ऐसे में सिनेमाघरों (Theatres) को 30 जुलाई से खोल दिया गया है. अब अगस्त महीने में कई फिल्में सिनेमाघर में रिलीज की जाएंगीं जिनमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बेल बॉटम (Bell Bottom) से लेकर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की 82 तक शामिल है. आइए बताते हैं आने वाले समय में कौन कौन सी फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर आपका मनोरंजन करने के लिए आ रही हैं. 


83
1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बनी फिल्म 83 काफी समय से रिलीज का इंतजार कर रही है. फिल्म बीते साल ही पूरी कर ली गई थी. लेकिन ओटीटी रिलीज की जगह थियेटर में इसकी रिलीज का इंतजार किया जा रहा था. और अब सिनेमाघर खुलने के बाद ये सिल्वर स्क्रीन पर इसी महीने दस्तक दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 अगस्त को फिल्म रिलीज हो सकती है. 




अतरंगी रे (Atrangi Re)
अक्षय कुमार, सारा अली खान, धनुष स्टारर अतरंगी रे भी जल्द ही रिलीज होने जा रही है. 6 अगस्त को सिनेमाघरों में फिल्म आ सकती है. फिल्म का निर्देशन किया है आनंद एल रॉय ने. फिल्म काकी शूटिंग बनारस में हुई है. 


गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)
आलिया भट्ट की सच्ची कहानी पर आधारित गंगूबाई काठियावाड़ी को भी अगस्त में रिलीज किया जा सकता है. फिल्म गंगूबाई की रीयल लाइफ स्टोरी है जिसमें आलिया लीड रोल प्ले कर रही हैं तो वहीं फिल्म के निर्देशक हैं संजय लीला भंसाली


जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) 
रणवीर सिंह की कॉमेडी ड्रामा जयेशभाई जोरदार भी 27 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. रणवीर इस फिल्म में एक गुजराती शख्स की भूमिका में दिखेंगे जो महिला और पुरूष दोनों के समान अधिकारों की बात करता है. फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस शालिनी पांडे नजर आने वाली हैं. 


बेल बॉटम (Bell Bottom)
खबर है कि अक्षय कुमार की बेल बॉटम इसी महीने की 19 तारीख को रिलीज होगी. अक्षय कुमार इस फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इसमें वो एक सीक्रेट एजेंट के तौर पर नजर आएंगे. बेल बॉटम में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी हैं.  




ये भी पढ़ेंः Shershah से लेकर Jayeshbhai Jordaar तक...अगस्त में बोरियत दूर करने आ रही हैं ये दमदार फिल्में, मनोरंजन की मिलेगी फुल डोज़