एक्सप्लोरर
Advertisement
Raveena Tandon से हो चुकी थी सगाई लेकिन Akshay Kumar ने दिया ऐसा धोखा कि टूट गई एक्ट्रेस
अक्षय और रवीना के बीच नजदीकियां कुछ इस कदर बढ़ गईं थीं कि दोनों ने गुपचुप एक मंदिर में जाकर सगाई भी कर ली थी. कहते हैं रवीना, अक्षय से शादी को लेकर कॉन्फिडेंट थीं और उन्होंने तो मीडिया तक में इस बात का एनाउंसमेंट कर दिया था.
बॉलीवुड स्टार्स के बीच लिंकअप और ब्रेकअप होना कोई नई बात नहीं है. हालांकि, खबर तब बनती है जब यह मामला किसी बड़े एक्टर या एक्ट्रेस से जुड़ा हुआ हो. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक स्टार कपल के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके अफेयर के चर्चे 90 के दौर में आम थे.
हम बात कर रहे हैं एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस रवीना टंडन की जिनका प्यार फिल्म ‘मोहरा’ से परवान चढ़ा था. अक्षय और रवीना के बीच नजदीकियां कुछ इस कदर बढ़ गईं थीं कि दोनों ने गुपचुप एक मंदिर में जाकर सगाई भी कर ली थी. कहते हैं रवीना, अक्षय से शादी को लेकर कॉन्फिडेंट थीं और उन्होंने तो मीडिया तक में इस बात का एनाउंसमेंट कर दिया था.
हालांकि, कहते हैं ना कि किस्मत में जो लिखा है उसे मिटाया नहीं जा सकता है. ठीक यही इस कपल के साथ भी हुआ.दरअसल, 1996 में आई फिल्म ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ के साथ ही एक्ट्रेस रेखा और अक्षय कुमार के लिंकअप्स की ख़बरों ने रवीना को काफी परेशान कर दिया था. यह बात रवीना को इतनी चुभी कि उन्होंने अक्षय से अलग होने का फैसला कर लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय के बर्ताब से आहत रवीना ने कई मर्तबा पब्लिकली अपनी भड़ास भी निकाली और एक्टर को जमकर निशाने पर भी लिया था. रवीना ने तो यहां तक कह दिया था कि जिस रफ़्तार से अक्षय लड़कियों को प्रपोज़ कर रहे हैं उससे तो लगता है कि आधी मुंबई की लड़कियों के पेरेंट्स को उन्हें मॉम-डैड कहकर बुलाना पड़ेगा. बहरहाल, आगे चलकर अक्षय ने सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली थी, वहीं रवीना की शादी फिल्म प्रोड्यूसर अनिल थडानी के साथ हुई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion