सगाई के बाद भी टूट गई थी Akshay Kumar और रवीना टंडन की जोड़ी, इस वजह से हुआ था ब्रेकअप!
Akshay Kumar Raveena Tandon Break Up: अक्षय कुमार और रवीना टंडन की नजदीकियां पूरे तीन-चार सालों तक चलीं थीं. इस बीच इन्होंने गुपचुप सगाई भी कर ली थी.
Akshay Kumar Raveena Tandon Love Story: बात आज अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) की जिनकी जोड़ी 90 के दौर में सुपरहिट थी. रवीना और अक्षय की ना सिर्फ फ़िल्में दर्शकों को पसंद आती थीं बल्कि रियल लाइफ में भी ये दोनों एक-दूसरे को काफी पसंद करने लगे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1994 में आई फिल्म ‘मोहरा’ की शूटिंग के दौरान रवीना टंडन और अक्षय कुमार के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं. इसके बाद इन्हें अक्सर साथ-साथ देखा जाने लगा था, यहां तक कि इनके अफेयर के किस्से भी इंडस्ट्री में आम हो गए थे. बताते हैं कि अक्षय कुमार और रवीना टंडन की नजदीकियां पूरे तीन-चार सालों तक चलीं थीं. इस बीच इन्होंने गुपचुप सगाई भी कर ली थी.
हालांकि, आज भी एक सवाल अक्सर लोगों के मन में आता है कि आखिर अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने फिर शादी क्यों नहीं की थी ? असल में साल 1996 में आई फिल्म ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ की रिलीज के साथ ही सबकुछ बदल गया था. ख़बरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार की नजदीकियां एक्ट्रेस रेखा के साथ बढ़ने लगी थीं.
आपको बता दें कि फिल्म ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ में अक्षय कुमार के साथ ही रेखा (Rekha) और रवीना टंडन भी मुख्य भूमिका में थीं. बहरहाल, अक्षय कुमार की नजदीकियां रेखा के साथ बढ़ रहीं हैं यह बात रवीना को जैसे ही पता चली तो उनके और अक्षय के बीच अलगाव हो गया जो आगे ब्रेकअप की मुख्य वजह बना था.
वहीं, बताया तो यहां तक जाता है कि अक्षय कुमार, रवीना के साथ रिलेशन में होने के बावजूद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को डेट कर रहे थे और यही बात उनके और रवीना के ब्रेकअप की वजह बनी थी.
‘जो जीता वही सिकंदर’ जैसी चर्चित फिल्मों में काम कर चुकीं Ayesha Jhulka हो गईं गुमनाम, ये थी वजह!