अपना पहला स्क्रीन टेस्ट देखने के बाद Akshay Kumar का ये था एपिक रिएक्शन
अक्षय कुमार ने साल 1991 में आई फिल्म सौगंध से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक थ्रोबैक वीडियो में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार ने अपने पहले स्क्रीन टेस्ट पर कैसे प्रतिक्रिया दी थी.
![अपना पहला स्क्रीन टेस्ट देखने के बाद Akshay Kumar का ये था एपिक रिएक्शन Akshay Kumar epic reaction after watching his first screen test अपना पहला स्क्रीन टेस्ट देखने के बाद Akshay Kumar का ये था एपिक रिएक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/21203325/Akshay-Kumar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म सौगंध से की थी. अक्षय कुमार ने अब तक 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. आज तक, उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं और अक्षय को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. जैसा कि हर अभिनेता की यात्रा हमेशा स्क्रीन टेस्ट और लुक टेस्ट से शुरू होती है. ऐसा ही एक थ्रोबैक वीडियो अक्षय कुमार का सोशल मीडिया पर सामने आया है. ये उनका पहला स्क्रीन टेस्ट है.
First screen test of @akshaykumar
— Khiladi Aryan🎭 (@Khurafati_Jaat_) March 21, 2021
sir😍❤️#AkshayKumar
pic.twitter.com/sRRfZ2gLQi
एक फैन ने अक्षय कुमार का एक वीडियो शेयर किया जब वो फारूक शेख के चैट शो जीना इसी का नाम है में दिखाई दिए. अपनी उपस्थिति के दौरान शेख ने अपने पहले स्क्रीन टेस्ट से अक्षय का वीडियो चलाया. वीडियो में अक्षय को उनका पहला स्क्रीन टेस्ट दिखाया जा रहा है. वीडियो में अक्षय कुमार को कुछ मार्शल आर्ट मूव्स दिखाते हुए दिखाया गया है. जो एक्ट्रेस नगमा के साथ एक रोमांटिक सीन के साथ दिखाई दे रहे है. इस वीडियो को देखने बाद अक्षय और फारूक दोनों खिलखिलाकर हंस पड़े. इसके बाद अभिनेता ने अपने बालों की लंबाई के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘बाप रे मेरे उस वक्त कितने बड़े बाल थे.’ अक्षय ने शेख से कहा, ‘मेरी नौकरी जाएगी.’ अंत में फारूक और अक्षय वीडियो पर हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
इसी बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार को आखिरी बार फिल्म गुड न्यूज, हाउसफुल 4 में देखा गया था. इन दिनों वो लॉरडाउल ने चलते अपने मुंबई वाले घर पर परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे है. अक्षय कुमार अपनी आवे वाली फिल्म सूर्यवंशी, राम सेतु, बेल बॉटम, अतरंगी रे और बाकी फिल्मों में दिखाई देंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)