Saif Ali Khan Kareena Kapoor Affair: सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी साल 2012 में हुई थी यह बात तो हम सब जानते हैं लेकिन इस शादी से जुड़े हुए कई ऐसे किस्से हैं जिनके बारे में अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं है. करीना और सैफ की शादी से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं. असल में साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान सैफ और करीना के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं.
फिल्म ‘टशन’ में सैफ और करीना के साथ ही अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में थे. ख़बरों की मानें तो अक्षय कुमार को यह मालूम था कि सैफ और करीना एक-दूसरे को पसंद करते हैं. ऐसे में अक्षय कुमार ने सैफ अली खान को एक सलाह दी थी, सलाह क्या थी इसके बारे में खुद करीना कपूर खान ने ट्विंकल खन्ना के चैट शो ‘ट्वीक इंडिया’ पर जानकारी दी थी.
करीना ने बताया था कि अक्षय कुमार ने सैफ अली खान को सलाह दी थी कि करीना कपूर खतरनाक फैमिली से हैं उनका ख्याल रखना. करीना के अनुसार सैफ ने अक्षय की इस बात को काफी पॉजिटिव सेन्स में लिया था और यह भी कहा था कि मैं बेबी को संभाल लूंगा.
करीना कपूर खान आगे कहती हैं कि अक्षय कुमार के कहने का मतलब था कि करीना से पंगा नहीं लेना सैफ. बहरहाल, कुछ साल डेट करने के बाद 2012 में सैफ - करीना ने शादी कर ली थी. बता दें कि सैफ करीना के दो बच्चे हैं जिनके नाम तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान हैं.