अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब', अजय की 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया'', आलिया की 'सड़क 2' सीधे डिज्नी हॉटस्टार पर होंगी रिलीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्मी हॉटस्टार पर 7 नई बॉलीवुड फिल्में रिलीज होंगी. ये सभी फिल्में 24 जुलाई से अक्टूबर महीने के बीच रिलीज की जाएंगी.
मुंबई: बहुत दिनों से चर्चा थी कि अक्षय कुमार की अब तक की सबसे अलहदा किस्म के किरदार वाली फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' सीधे डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी. आज डिज्नी हॉटस्टार ने इस फिल्म के साथ-साथ 6 और फिल्मों के भी सीधे तौर पर उनके प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया.
जिन 7 फिल्मों का आज सीधे तौर पर डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज करने के ऐलान किया गया, उसमें अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' के अलावा अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त स्टारर वॉर ड्रामा फिल्म 'भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया', अभिषेक बच्चन स्टारर और 80-90 के दशक के शेयर मार्केट पर आधारित फिल्म 'द बिग बुल', विद्युत जामवाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'खुदा हाफिज' और कुणाल खेमू-रसिका दुग्गल अभिनीत फिल्म 'लूटकेस शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि हाल ही में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' की रिलीज का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. ये सभी फिल्में 24 जुलाई से अक्टूबर महीने के बीच रिलीज की जाएंगी.
एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अक्षय कुमार, अजय देवगन, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन और स्टार इंडिया व द वॉल्ट डिज्नी कंपनी इंडिया के प्रमुख उदय शंकर की मौजूदगी में इन फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया गया. सभी सितारों ने पहले अपनी-अपनी फिल्मों का पोस्टर भी जारी किया और डिजिटल माध्यम से लोगों तक पहुंचने पर अपनी खुशी जताई. इस वर्चुअल प्रेस मीटिंग को अभिनेता वरुण धवन ने होस्ट किया और फिल्मों को लेकर तमाम सितारों से सवालात किए.
इस मौके पर अक्षय कुमार ने कहा कि किसी भी फिल्म की रिलीज का पहला अधिकार सिनेमाघरों का होता है, मगर उन्हें इस बार का अफसोस है कि आज हालात बदल गये हैं और इन बदले हुए हालात में अगर दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी फिल्म देखकर खुश होते हैं तो ऐसे में उन्हें भी बेहद खुशी होगी.
अजय देवगन ने कहा कि 'तानाजी' के बाद 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी 'भुज - द प्राइड ऑफ इंडिया' में वे एक बार फिर से अपनी रियल लाइफ कैरेक्टर निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. अजय ने कहा कि लोग थिएटर में भी फिल्में देखने जाएंगे और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फिल्में देखेंगे और दोनों माध्यमों के लिए अलग-अलग फिल्में बना करेंगी, जो कि बिजनेस के लिहाज से अच्छी बात है.
आलिया भट्ट ने 'सड़क 2' के बारे में बात करते हुए कहा कि वे हमेशा से चाहती थी कि एक दिन उनके पिता महेश भट्ट उन्हें डायरेक्टर करें. आलिया ने कहा कि अपने परिवार के लोगों के साथ काम करना उनके लिए बेहद जज्बाती पल थे. आलिया ने कहा ओरिजनल 'सड़क' की महारानी की तरह 'सड़क 2' का विलेन बेहद अलग होगा और लोग उसे देखकर चौंक जाएंगे. आलिया ने यह भी कहा कि अगर उन्हें किसी इंवेस्टिगेटिव सीरीज में काम करने का मौका मिलेगा, तो वे भी वेब सीरिज की दुनिया में कदम रखना चाहेंगी.
अभिषेक बच्चन ने 'द बुल' के बारे में बात करते हुए कहा कि इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अगर आप लगन और मेहनत के साथ काम करते हैं, तो लोग जो चाहते हैं, वो जरूर हासिल कर सकते हैं. उन्होंने 'द बुल के जरिए फिल्म में एक अलग किस्म का किरदार निभाने का मौका दिये जाने के लिए निर्माता अजय देवगन का भी शुक्रिया अदा किया.
उदय शंकर ने कहा कि लोग सिनेमाघरों की बजाय घर में बैठकर फिल्में अधिक देखते हैं और ऐसे में सीधे तौर पर फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज किये जाने से सिनेमा उद्योग का आकार पहले से और अधिक बड़ा होगा.
ये भी पढ़ें: