(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक बार फिर बदली 'पृथ्वीराज' की रिलीज़ डेट, अक्षय कुमार ने फैंस को दी ये गुड न्यूज़
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ((Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पृथ्वीराज' की रिलीज़ डेट एक बार फिर चेंज हो गई है. पहले पृथ्वीराज 21 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन...
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ((Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पृथ्वीराज' की रिलीज़ डेट एक बार फिर चेंज हो गई है. पहले पृथ्वीराज 21 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना की थर्ड वेव के कारण इसकी रिलीज को टाल दिया गया. इसके बाद फिल्म की अगली रिलीज़ डेट 10 जून अनाउंस की गई, लेकिन अब लेटेस्ट अपेडट के मुताबिक 'पृथ्वीराज' की डेट एक बार फिर बदल दी गई है. हालांकि रिलीज़ डेट में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है, बल्कि अब 'पृथ्वीराज' को 10 जून से भी जल्दी रिलीज़ किया जाएगा.
अक्षय कुमार ने फिल्म का एक पोस्टर जारी किया है जिसमें अक्षय कुमार सम्राट 'पृथ्वीराज' के रूप में नज़र आ रहे हैं. इस पोस्टर के साथ एक्टर ने लिखा, 'ये घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि सम्राट #पृथ्वीराज चौहान की भव्य गाथा अब जल्द ही 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही है. अक्षय कुमार की पृथ्वीराज ओटीटी पर नहीं बल्कि सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
आपको बता दें कि पृथ्वीराज का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सोनू सूद और संजय दत्त भी लीड रोल में नजर आएंगे. खास बात ये है कि इस फिल्म के साथ मिस इंडिया मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. मानुषी राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नज़र आएंगी.
View this post on Instagram
फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और शौर्य गाथा को दर्शाया जाएगा. ये पहला मौका है जब अक्षय कुमार किसी राजा की भूमिका निभाने जा रहे हैं या किसी पीरीयड ड्रामा में नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार से पहले रणवीर सिंह, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर इस तरह के किरदार निभा चुके हैं और उन्हें इन किरदारों में काफी पसंद भी किया गया था.
ऋद्धा कपूर ने ठुकरा दिया था सलमान खान का ऑफर ! 16 साल की उम्र में ऐसे बदली शक्ति कपूर की बेटी की किस्मत