अक्षय कुमार की मिशन सिंड्रेला थिएटर में नहीं होगी रिलीज, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने करोड़ों में खरीदी फिल्म
अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जिनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लग रहती है. यही वजह है कि साल में उनकी 4 से 5 फिल्म रिलीज जरूर हो जाती है. अब फिल्म मिशन सिंड्रेला की रिलीज को लेकर खबर सामने आई है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसके अलावा एक्टर इस कई और फिल्मों में भी दिखाई देंगे. अक्षय कुमार बॉलीवुड के इकलौते एक्टर हैं, जिनकी एक साल में चार से पांच फिल्में रिलीज हो जाती हैं. इस साल की शुरुआत अक्षय कुमार बच्चन पांडे से करने जा रहे हैं. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त नजर आ रहे हैं. इसी बीच अब अक्षय कुमार से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म मिशन सिंड्रेला को काफी बड़े दामों में बेचा गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, मिशन सिंड्रेला को 135 करोड़ में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉस्टार को बेचा गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के संग रकुल प्रीत सिंह अहम भूमिका में दिखाई देने वाली हैं. वाशु भगनानी फिल्म के निर्माता हैं. वहीं रंजीत एम तिवारी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, उन्होंने ही अक्षय कुमार की बेल बॉम फिल्म को डायरेक्ट किया था. ये वही फिल्म है जिसकी शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार की मां का निधन हो गया था. साउथ की सुपरहिट फिल्म रक्तासन का हिंदी रिमेक है अक्षय की फिल्म मिशन सिंड्रेला.
View this post on Instagram
अब जब डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस फिल्म को खरीद लिया है तो थिएटर की बजाए अब ये सिर्फ हॉटस्टार पर ही रिलीज होगा. वैसे ओटीटी पर रिलीज होने वाली ये अक्षय की पहली फिल्म नहीं होगी. बल्की इससे पहले अतरंगी और लक्ष्मी को भी डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया जा चुका है. अक्षय कुमार डिजिटल डेब्यू के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं. वो जल्द ही अमेजन प्राइम की द एंड में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें:- कंगना रनौत ने किया खुलासा, एकता कपूर ने क्यों उनसे अपना शो करवाया होस्ट
ये भी पढ़ें:- राकेश बापट और शमिता शेट्टी के बीच अनबन, शिल्पा शेट्टी की बहन ने शादी से पहले ही रख दी ऐसी डिमांड!