Akshay Kumar का नया पंजाबी गाना Filhaal 2 हुआ रिलीज, ये गाना छू लेगा आप सभी का दिल
हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नया पंजाबी गाना 'फिलहाल 2' रिलीज हो गया है जिसमें उनके साथ नुपूर सैनन दिखाई दे रही हैं.
![Akshay Kumar का नया पंजाबी गाना Filhaal 2 हुआ रिलीज, ये गाना छू लेगा आप सभी का दिल Akshay Kumar new Punjabi song Filhaal 2 released Akshay Kumar का नया पंजाबी गाना Filhaal 2 हुआ रिलीज, ये गाना छू लेगा आप सभी का दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/ba4842066ddfed523c1e6dd0e33fee0e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कुछ समय पहले ही पंजाबी गाने के लिए एक्टिंग करना शुरु किया है. अक्षय कुमार ने पिछले कुछ सालों में कई हिट पंजाबी वीडियो गाने अपने फैन्स को दिए हैं. अब अक्षय कुमार और और नुपुर सनोन का नया गाना रिलीज हुआ है जिसके बोल है ‘फिलहाल 2’. ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. आपको बता दें, साल 2019 में अक्षय कुमार और और नुपुर सनोन का फिल्हाल गाना रिलीज़ हुआ था. कृति सनोन की बहन नूपुर ने इस गाने से स्क्रीन पर शुरुआत की थी.
फैंस के साथ-साथ कृति सेनन और हिना खान जैसी कई हस्तियां फिल्हाल 2 गाना रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं और अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. इस गाने में दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी दिखाई गई है. गाने में ये दिखाया गया है कि, भले ही दो लोग जो एक दूसरे से प्यार करते हैं. वो एक साथ नहीं रहते लेकिन वो अपने प्यार को याद करते हैं. गाने में अक्षय और नूपुर एक साथ बिताए पुराने समय को याद करते हुए एक दर्दनाक दौर से गुजरते दिखाई देते हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार ने एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें उन्होंने काले रंग की जैकेट पहनी हुई थी. पोस्टर में अक्षय कुमार बाइक चलाते हुए दिखाई दिए थे. बाइक के पीछे नुपुर सेनन भी बैठी हुई दिखाई दे रही थीं. शेयर किए गए इस पोस्टर को अक्षय कुमार के फैंस ने खूब पसंद किया था और इस गाने को लेकर काफी एक्साइटमेंट भी दिखाई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)