Akshay Kumar On Screen Sisters: खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षाबंधन को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अब एक अलग ही चर्चा शुरू हो गई है. फैंस यह जानना चाह रहे हैं कि ट्रेलर में नजर आ रही चार फीमेल स्टारकास्ट कौन हैं. जैसा कि सभी जानते हैं, यह एक पारिवारिक फिल्म है, जिसकी कहानी भाई बहनों के इर्द गिर्द घूमती है. चलिए जानते हैं उनके बारे में...



Raksha Bandhan: फिल्म में अक्षय कुमार पर है चार बहनों की जिम्मेदारी, जानिए कौन हैं ये एक्ट्रेसेस


सादिया खतीब (Sadiaa Khateeb): 'रक्षा बंधन' में सादिया खतीब अक्षय कुमार की बहन बनी हैं. आपने सादिया को इससे पहले विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' में देखा होगा, जो उनकी डेब्यू फिल्म थी. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत तस्वीरों को लेकर छाई रहती हैं.




स्मृति श्रीकांत (Smrithi Srikanth): 'रक्षा बंधन' में अक्षय कुमार की बहन के रोल में दिखने वाली एक्ट्रेस स्मृति श्रीकांत एक मॉडल भी हैं. इसी के साथ वह एक फिटनेस फ्रीक भी कही जाती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर उनके वर्कआउट की झलक देखने मिलती है. 




शाहजमीन कौर (Sahejmeen Kaur): शाहजमीन कौर भी 'रक्षा बंधन' फिल्म में अक्षय कुमार की बहन की भूमिका में हैं. यह उनकी बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म है. उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल से यह मालूम पड़ता है कि उन्हें सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग का काफी शौक है.




दीपिका खन्‍ना (Deepika Khanna): मुंबई की रहने वाली दीपिका खन्ना कई TV शोज में काम कर चुकी हैं और अब वह अक्षय कुमार के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर एक अलग पहचान बनाने के लिए तैयार हैं.


यह भी पढ़ें- Aamir Khan ने बेटे आजाद के साथ बारिश में खेला फुटबॉल, मानसून में दिखी पिता-बेटे की बॉन्डिंग


Prem Nazir: इस एक्टर ने 130 फिल्मों में किया था एक ही हीरोइन के साथ काम, साल भर में आती थीं 30-30 फिल्में!