अक्षय कुमार ने भरे शो में सबके सामने कृष्णा अभिषेक की खोली पोल, सबसे छिपाकर हथेली पर लिखी थी ये बात
अक्षय कुमार शो के होस्ट से लेकर शो के जज तक की टांग खींचते हुए दिखे. वहीं सबसे मजेदार वाक्या हुआ कृष्णा अभिषेक के साथ जिनकी पोल अक्षय कुमार ने पूरी ऑडियंस और कैमरों के सामने ही खोल दी.
रविवार को द कपिल शर्मा शो के होली स्पेशल एपिसोड में अक्षय कुमार बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे और उनके साथ दिखी फिल्म की पूरी स्टार कास्ट. कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीज और अरशद वारसी भी शो में पहुंचे और सभी ने शो में की जमकर मस्ती. फिल्म से जुड़ी ढेर सारी बातों के अलावा अक्षय कुमार शो के होस्ट से लेकर शो के जज तक की टांग खींचते हुए दिखे. वहीं सबसे मजेदार वाक्या हुआ कृष्णा अभिषेक के साथ जिनकी पोल अक्षय कुमार ने पूरी ऑडियंस और कैमरों के सामने ही खोल दी.
अमिताभ बच्चन बनकर पहुंचे थे कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक को तो आप जानते ही हैं. वो जब भी स्टेज पर आते हैं तो कमाल करते हैं. मिमिक्री उनके बाएं हाथ का खेल है. कभी वो धर्मेंद्र बन जाते हैं, कभी जितेंद्र तो कभी अमिताभ बच्चन और इस होली स्पेशल एपिसोड में कृष्णा अभिषेक बिग बी बनकर ही पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने स्टेज पर एंट्री ली तो लोग हंस हंसकर बेहाल हो गए और फिर हमेशा की तरह उनके एक्ट ने हर किसी को खुश कर दिया. लेकिन सीट से उठकर अक्षय कुमार ने कृष्णा की पोल खोल दी.
View this post on Instagram
हाथ पर लिखकर लाते हैं कृष्णा अभिषेक
दरअसल, कृष्णा अभिषेक ने अपनी हथेलियों पर डायलॉग लिखे थे. जिन्हें वो चुपके से देखकर एक्ट कर रहे थे लेकिन अक्षय कुमार ने उठकर उनका हाथ ही कैमरे में दिखा दिया और खोल दी पोल कृष्णा की. वहीं लगता है इस बार अक्षय कुमार होली के रंग में पूरी तरह रंगे हुए थे. शो में पहुंचकर उन्होंने सिर्फ कपिल शर्मा या कृष्णा के साथ ही मस्ती नहीं की बल्कि उन्होंने अर्चना पूरन सिंह की भी जमकर टांग खीची. उन्होंने खुद से ही गढ़कर एक किस्सा अर्चना पूरन सिंह पर सुना दिया जिसे सुनकर खुद अर्चना ही बेहाल हो गईं.
ये भी पढ़ेंः मां की गोद में दिख रही यह क्यूट बच्ची है बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस, आप पहचान पाए क्या ?
ये भी पढेंः अरबाज खान से अलग होने पर मलाइका अरोड़ा ने कुछ ऐसे बयां किया था दर्द, कहा- कोई भी अकेला या सिंगल...