The Kapil Sharma Show: टीवी पर आने वाला कॉमेडी शो 'The Kapil Sharma Show' सालों से हर किसी का फेवरेट बना हुआ है. जहां एक तरफ कॉमेडी किंग कपिल शर्मा दर्शकों को अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से पेट पकड़ने पर मजबूर कर देते हैं, वहीं इस शो में बॉलीवुड सेलेब्स के राज भी खोले जाते है. ऐसा ही एक किस्सा है बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से जुड़ा. 


वैसे तो अक्षय कुमार बॉलीवुड में उन सितारों में शामिल हैं, जिनपर एक जमाने में कई एक्ट्रेसेस का दिल आया. हालांकि ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) से शादी करने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक जेंटलमैन वाली लाइफस्टाइल जीने लगें.



शायद ही किसी को यकीन हो, लेकिन अक्षय कुमार स्कूल के दिनों में काफी शर्मीले हुआ करते थे. एक्टर ने खुद कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में पहुंच कर ये किस्सा सुनाते हुए कहा था कि उनकी शर्मीलेपन की वजह से ही उनकी पहली गर्लफ्रेंड ने उन्हें छोड़ दिया था.  


Thapki Pyaar Ki 2 की एक्ट्रेस Jaya Bhattacharya कैसे हो गई गरीब! सच या झूठ? एक्ट्रेस ने खुद दिया करारा जवाब


दरअसल, शो में अक्षय कुमार एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के साथ अपनी फिल्म हाउसफुल 4 (Houseful 4) को प्रमोट करने पहुंचे हुए थे. इस दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने उनसे पूछा, ‘अक्षय पाजी आपको लड़की ने क्या कहकर रिजेक्ट किया था?’ इसके जवाब में अक्षय ने अपनी पहली डेटिंग से जुड़ा किस्सा सुनाया था. अक्षय के अनुसार, ‘मैं थोड़ा शर्मीले किस्म का था और लड़की चाहती थी कि मैं उसके कंधे पर हाथ रखूं, उसे किस करूं, जो मैं कर नहीं पाया और वो मुझे छोड़कर चली गई.'




Brahmastra Motion Poster Launch: तो एक इंस्टाग्राम फोटो से शुरू हुई थी Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की लव स्टोरी, एक्टर ने इशारों में की खुलकर बात


अक्षय के यह कहते ही रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) हंसते हुए कहते हैं, ‘इस स्टोरी पर कौन भरोसा करेगा मुझे बताओ.' रितेश के ऐसा कहते ही सब हंसने लगते हैं जिसके बाद कपिल एक बार फिर अक्षय से पूछते हैं, ‘आपने इस घटना से क्या सीखा?’ जिस पर अक्षय कहते हैं ‘इसके बाद मैंने पूरी तरह से यूटर्न ले लिया’ अक्षय की यह बात सुन वहां मौजूद हर शख्स ठहाके मारकर हंसने लगता है.


k