बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं. हर साल उनकी कई फिल्में रिलीज होती हैं जो फैंस का दिल जीत लेती हैं. अक्षय कभी लोगों को हंसाते हैं तो कभी सामाजिक मुद्दे पर वार करते हैं जिसके बारे में लोग कम बात करते हैं. अक्षय के पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी रहती है. साल 2022 में भी अक्षय की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. उनमें से एक बच्चन पांडे भी है जो अगले हफ्ते रिलीज होने के लिए तैयार है. अक्षय इस समय बच्चन पांडे के प्रमोशन में बिजी हैं. अक्षय ने हाल ही में बताया है कि वह किस तरह की फिल्में करना पसंद करते हैं. अक्षय का कहना है कि वह कंट्रोल बजट और कम समय में खत्म होने वाली फिल्में करते हैं.


पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार से जब फिल्म बनाने के लिए बजट कितना मायने रखता है पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं इस बात में विश्वास रखता हूं कि बजट हिट तो फिलम हिट. मैं कभी पैसे वेस्ट नहीं करता हूं और ना ही किसी का समय वेस्ट करता हूं.  मैं अपने को-स्टार और क्रू के टाइम की रिस्पेक्ट करता हूं ताकि समय भी मेरी रिस्पेक्ट कर सके.






इस तरह की फिल्म में करते हैं काम
अक्षय ने आगे कहा- कोई भी 45-50 दिन से ज्यादा दिन फिल्म को नहीं दे सकता है और अगर आप इस समय में फिल्म शूट कर लेते हैं तो आपका बजट भी कंट्रोल में रहता है. मैं उन फिल्मों में काम नहीं कर सकता हूं जिसमें 100 से ज्यादा दिन शूट होना हो.  अक्षय ने आगे कहा कि मैं मैथड एक्टर नहीं हूं. मैं उनमें से नहीं हूं जो खुद को कमरे में बंद कर ले. मेरे लिए एक्टिंग करो और घर चले जाओ.


अक्षय कुमार आखिरी बार आनंद एल रॉय की फिल्म अतरंगी रे में अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ नजर आए थे. इस फिल्म को ऑडियन्स ने काफी पसंद किया है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है.


ये भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद जब एक अवार्ड फंक्शन में ऐश्वर्या का हुआ था विवेक से आमना-सामना, कुछ ऐसा हो गया था माहौल!


प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' का क्या चला जादू? जानिए पहले दिन किया कितना बिजनेस