मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' इस साल ईद के खास मौके पर रिलीज होने वाली थी. मगर कोरोनावायरस से पैदा हुए संकट के चलते लॉकडाउन लागू करना पड़ा और ऐसे में सभी थिएटर भी बंद करने पड़े. ऐसे में फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में एक ट्रांसजेंडर का रोल निभा रहे अक्षय कुमार का अब तक का सबसे अलग अंदाज सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएगा.
पूरी फिल्म में अक्षय कुमार साड़ी पहने नजर आएंगे. फिल्म के रिलीज के ऐलान के वक्त वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को होस्ट कर रहे वरुण धवन ने जब अक्षय कुमार से साड़ी पहनकर शूट करने के अनुभव के बारे में पूछा, तो अक्षय कुमार ने कहा कि साड़ी पहनकर शूट करने का उनका अनुभव इतना आसान नहीं था.
अक्षय कुमार ने कहा, "शूटिंग की शुरुआत में तो उनकी साड़ी उतर जाया करती थी, उनसे ठीक से चला भी नहीं जाता था और ऐसे मौकों पर कॉस्ट्यूम डिजाइनर संभाल लिया करते थे."
अक्षय कुमार ने साड़ी को एक सबसे ग्रेसफुल यानी कि खूबसूरत किस्म का परिधान भी बताया और उन्होंने साड़ी पहनकर रोजमर्रा के सभी काम को आसानी से अंजाम देनेवाली सभी महिलाओं को सलाम भी किया. अक्षय कुमार ने कहा कि साड़ी एक ऐसा परिधान है जिसे सभी साइज के लोग पहन सकते हैं. अक्षय कुमार ने कहा कि तमाम महिलाएं साड़ी पहनकर रोजमर्रा के तमाम काम आसानी से कर लेती हैं और मजाल है कि उनका पल्लू एक इंच भी इधर से उधर हो जाए!
उल्लेखनीय है कि इस वर्चुअल मीटिंग में मौजूद अजय देवगन से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के होस्ट वरुण धवन ने पूछा कि अक्षय कुमार साड़ी में उन्हें कैसे लगे?.. तो एक पल के लिए अजय देवगन सोच में पड़ गए. बाद में उन्हें मुस्कुराते हुए कहा, ''मैं अक्षय कुमार को हॉट तो नहीं कह सकता, लोग मेरे बारे में गलत सोचेंगे." इसके बाद अजय ने कहा कि साड़ी में अक्षय कुमार बेहद ग्रेसफुल लग रहे हैं और उन्होंने इसे बेहद बढ़िया ढंग से कैरी भी किया है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें 'लक्ष्मी बॉम्ब' की स्क्रिप्ट के बारे में पहले से ही जानकारी थी और फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद अच्छी है.
अक्षय कुमार ने 'लक्ष्मी बॉम्ब' में काम करने को लेकर कहा कि ये उनका अब तक का सबसे मुश्किल किरदार रहा है. अक्षय ने कहा कि उन्होंने अब तक तकरीबन 150 फिल्मों में काम किया है, मगर फिर भी इस फिल्म में काम करने को लेकर वे हर दिन उत्साहित रहा करते थे और किसी भी सीन के लिए बार-बार टेक देने से भी पीछे नहीं हटते थे. उन्होंने इस रोल के लिए डायरेक्टर राघव लॉरेंस का भी शुक्रिया कहा और बताया कि इस फिल्म में एक ट्रांसजेंडर का रोल निभाकर उन्हें खुद को और ट्रांसजेंडर समुदाय को और अच्छे से जानने का मौका मिला.
ये भी पढ़ें:
बड़े दिलवाले थे सुशांत सिंह राजपूत, फैन के नाम पर डोनेट कर दिए थे 1 करोड़ रुपए
अक्षय कुमार और सोनू सूद को 'भारत रत्न' दिए जाने की सोशल मीडिया पर उठी मांग, ट्वीट कर रहे लोग