Akshay Kumar ने कर ली थी Raveena Tandon से मंदिर में कर ली थी सगाई, फिर भी छुपाकर रखी थी ये बात!
अक्षय ने मोहरा समेत कई फिल्मों में रवीना टंडन के साथ काम किया था और इनके रोमांस के चर्चे चारों ओर थे लेकिन फिर इनके ब्रेकअप ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं.
एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 90 के दशक में जब बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए प्रयासरत थे तो उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा और निजी ज़िंदगी सुर्खियों में आ गई. अक्षय ने अपनी कई को-स्टार्स को डेट किया जिनमें रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी अभिनेत्रियां भी शामिल हैं. अक्षय ने मोहरा समेत कई फिल्मों में रवीना टंडन के साथ काम किया था और इनके रोमांस के चर्चे चारों ओर थे लेकिन फिर इनके ब्रेकअप ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं.
रवीना ने खुलासा किया था कि उनका और अक्षय का रिश्ता फरवरी 1995 के दौरान शुरू हुआ था. एक इंटरव्यू में रवीना ने ये खुलासा भी किया था कि अक्षय और वो इस तरह प्यार में पागल थे कि उन्होंने चोरी-छुपे मंदिर में सगाई कर ली थी. रवीना ने ये भी कहा कि वो इस बारे में दुनिया को बताना चाहती थीं लेकिन अक्षय को डर था कि सगाई की खबर से उनकी फैन फॉलोइंग में कमी आ सकती है. बाद में शादी को लेकर अक्षय की आनाकानी की खबरें आईं और पता चला कि रवीना और अक्षय का ब्रेकअप हो गया है.
रवीना से ब्रेकअप के बाद अक्षय का नाम शिल्पा शेट्टी से जुड़ा था लेकिन रवीना ने कहा कि वह किसी दूसरी महिला को ब्रेक अप का दोषी नहीं मानती क्योंकि उनका अपना ही प्रेमी वफादार नहीं था. रवीना ने कहा था कि उन्हें शिल्पा से भी कोई शिकायत नहीं है और वो दोनों बहुत अच्छी दोस्त थीं और दोस्त हैं.अक्षय ने बाद में ट्विंकल खन्ना के साथ शादी कर अपना घर बसाया था और अब ये दोनों दो बच्चों(आरव और नितारा) के माता-पिता हैं.