Jacqueline Fernandez Video: अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस अपनी अगली फिल्म राम सेतु के लिए साथ में शूटिंग कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने इसी बीच जैकलीन फर्नांडिस की फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. वीडियो में जैकलीन बीच हवा में हेलीकॉप्टर की राइड के दौरान जुगाड़ से बालों को कर्ल करती हुई दिख रही हैं. अक्षय कुमार ने जैकलीन का जुगाड़ वीडियो शेयर करते हुए लिखा है लड़कियां इनसे प्रेरणा ले सकती हैं. 


अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम ऑफिशियल अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें जैकलीन हेलीकॉप्टर की विंडो सीट पर बैठी दिख रही हैं. जैकलीन ने व्हाइट कलर की टीर्शट पहनी है और अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है. जैकलीन अपने कुछ बालों को हेलीकॉप्टर की खिड़की के छोटे छेद से बाहर निकाल देती हैं और उन्हें कुछ देर हवा में उड़ने देते हैं. हवा से उनके बाल कर्ल हो जाते हैं. जैकलीन वीडियो में यह दो बार करती हुई दिख रही हैं. 






जैकलीन फर्नांडिस के वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा इसके लिए ऊपर जाना होगा क्या, वहीं एक फैन ने लिखा संभल के मैम कहीं जुल्फें ना उड़ जाएं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय और जैकलीन राम सेतु के लिए शूट कर रहे हैं. नुसरत भरुचा भी फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगी. राम सेतु अगले साल दीवाली पर रिलीज की जाने की जा सकती है. 


राम सेतु को थियेटरों में रिलीज किए जाने के साथ अमेजन प्राइम पर भी रिलीज किया जाएगा. राम सेतु के अलावा जैकलीन फर्नांडिस किक 2, क्रिक्स, बच्चन पांडे और अटैक में भी मेन रोल निभाती हुई दिखाई देंगी. अक्षय कुमार के पास भी कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. जिसमें से पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, ओह माई गॉड 2 और रक्षा बंधन बड़ी फिल्में हैं. 


ये भी पढ़ें: Naagin 6: Ekta Kapoor के Naagin 6 में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री ! Salman Khan के संग कर चुकी हैं रोमांस 


Mira Rajput Video: Shahid Kapoor की पत्नी Mira Rajput ने दिखाई मालदीव के रिजॉर्ट की झलक, आप भी देखिए