मुम्बई: जाने-माने अभिनेता अक्षय कुमार ने मशहूर ऐड फिल्ममेकर और फिल्म निर्माता/निर्देशक आर. बाल्की के साथ मुम्बई के जोगेश्वरी इलाके में स्थित कमालिस्तान स्टूडियो में शूटिंग की. यह शूटिंग पिछले तीन दिनों से चल रही थी.
इससे पहले आप यह सोचें कि लॉकडाउन के दौरान ऐसा करना कैसे संभव हुआ जबकि सरकार की ओर से फिलहाल ऐसा करने की इजाजत नहीं दी गयी है, तो हम आप सभी को बता दें कि यह कोरोना काल में साफ-सफाई और स्वास्थ से जुड़ा एक संदेश देनेवाली एक ऐड फिल्म है. इस ऐड फिल्म की शूटिंग के लिए क्रू की ओर से तमाम तरह की मुम्बई पुलिस व अन्य सभी तरह की जरूरी परमिशन ली गयी थी, जिसकी प्रति एबीपी न्यूज़ के पास भी मौजूद है.
उल्लेखनीय है कि इस ऐड फिल्म को केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल व स्वच्छता विभाग के लिए लोगों को कोरोना के संक्रमण काल में उनकी जिम्मेदारियों का एहसास दिलाने के लिए तैयार किया जा रहा है. इस ऐड फिल्म में नजर आनेवाले अक्षय कुमार स्वच्छ भारत के ब्रांड एम्बैसेडर भी हैं. इस फिल्म को बिल ऐंड मेलिंडस गेट्स के मेलिंडा फाउंडेशन के सहयोग से बनाया जा रहा है.
बता दें कि शूटिंग के दौरान सामाजिक दूरी से लेकर, सैनिटाइजेशन और अन्य बातों का भी खास ख्याल रखा गया था. शूटिंग की इस पूरी प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए ऐड फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "अक्षय कुमार और मैंने स्वास्थ्य विभाग के लिए लॉकडाउन के पश्चात हम सबकी जिम्मेदारियों पर आधारित एक ऐड फिल्म की शूटिग की. हम सभी को काम पर जाना है मगर साथ ही हम सभी को अपनी और दूसरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना है.
बाल्की ने आगे कहा, " कुछ मिनटों में ही हम सब आसानी से सोशल डिस्टैंसिंग, सैनेटाइज किये गये सेट, सैनिटाइज किये गये आउटडोर सेट, कीटाणुरहित स्क्रीन, मास्क के आदि हो गये. हमने बेहद कम लोगों के क्रू, बेहद कड़े प्रोटोकॉल के साथ शूटिंग की और हमने महसूस किया कि हम बेहद आसानी के साथ ऐसा कर सकते हैं."
बाल्की ने एबीपी से आगे कहा, "इस इस ऐड के निर्माता अनिल नायडू ने हमें बताया कि हम किस तरह से वही शूट बेहद कम लोगों और अधिकतम सुरक्षा के साथ भी कर सकते हैं. शूटिंग के लिए हमारे पास पुलिस और अन्य परमिशन थी. हमारे लिए यह शूट करना बेहद जरूरी था क्योंकि इस ऐड फिल्म द्वारा दिया जा रहा संदेश बेहद महत्वपूर्ण है. इसके अलावा, आज हमें इस बात का भी एहसास हुआ कि हमें लॉकडाउन के बाद किस तरह से खुद को शूटिंग के लिए तैयार करना होगा."
यहां पढ़ें
रश्मि देसाई को दिखा दिया गया है 'नागिन 4' से बाहर का रास्ता, जानें मेकर्स ने क्या लिया है फैसला?