बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाल ही में फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग पूरी कर इंडिया आए हैं. यहां आते ही वह अपनी अगली फिल्म पृथ्वीराज की शूटिंग की तैयारियों शुरू कर दी हैं. फिल्म के डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने इसकी जानकारी दी है. डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा,"हां, हमने पृथ्वीराज की शूटिंग यशराज फिल्म्स के स्टुडियो में शुरू कर दी है और पूरी टीम शूटिंग शेड्यूल को लेकर काफी एक्साइटेड है."


एक सूत्र ने बताया है कि अक्षय कुमार ने 10 अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग शूरू कर दी और शेड्यूल काफी लंबा है. सूत्र ने भी बताया,"सोनू सूद ने भी 10 अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी. टीम ने यह सुनिश्चित करने के लिए नॉन-स्टॉप काम किया है कि इस जटिल शूटिंग शेड्यूल को दोबार आरंभ करने के लिए सब कुछ था." अक्षय कुमार की को-स्टार मानुषी छिल्लर और संजय दत्त भी इसी शेड्यूल की शूटिंग को ज्वाइन करेंगे.


13 अक्टूबर से शूटिंग ज्वाइन करेंगी मानुषी


सूत्रों के मुताबिक,"यह एक अच्छी खबर है कि इस बड़ी फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हुई थी. इससे इंडस्ट्री के फिर से शुरुआत हो रही है. मानुषी छिल्लर 13 अक्टूबर को शूटिंग ज्वाइन करेंगी और संजय दत्त दीवाली के बाद शूटिंग को ज्वाइन करेंगे." इस फिल्म के लिए उत्साहित मानुषी ने कहा कि उनका अब तक का जीवन एक परियों की कहानी की तरह है, अब वह अपने बड़े डेब्यू का इंतजार कर रही हैं.


यहां देखिए शूटिंग से पहले पूजा करती फिल्म की टीम-





फिल्म को लेकर एक्साइटेड मानुषी

मानुषी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, "मैं इस जर्नी के माध्यम से होने वाली लर्निंग को लेकर काफी खुश और रोमांचित हूं. मेरी जिंदगी अब तक वास्तव में एक परी कथा है, जिसमें मिस इंडिया बनने से लेकर मिस वर्ल्ड बनने तक और मेरी पहली फिल्म के रूप में इतनी बड़ा प्रोजेक्ट को हासिल करना शामिल रहा है. यह फिल्म, मेरे जिंदगी का एक नया रोमांचक अध्याय है.''



ये भी पढ़े-


मुंबई पॉवर कट पर कंगना का तंज भरा ट्वीट वायरल, बोली- महाराष्ट्र सरकार क-क-क......कंगना कर रही है


विराट-अनुष्का के बाद अब जहीर-सागरिका भी देने जा रहे हैं गुड न्यूज़, प्रेग्नेंट हैं सागरिका घटगे!