अक्षय कुमार को 'बच्चन पांडे' बनने में लगते थे कई घंटे, आसान नहीं था खूंखार लुक में आना
अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षय का फैंस को खतरनाक लुक देखने को मिलने वाला है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हर साल कई फिल्में लेकर आते हैं. उनकी हर फिल्म हिट साबित होती है. फैंस को अक्षय की फिल्मों का हमेशा इंतजार रहता है. अब अक्षय की बच्चन पांडे सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में अक्षय का लुक काफी खतरनाक नजर आया है. पहली बार अक्षय का लुक इस तरह का आया है. जिसकी वजह से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. मगर बहुत ही कम लोगों को पता है अक्षय कुमार के लिए बच्चन पांडे बनना आसान नहीं था. इस लुक में आने के लिए उन्हं कई घंटे लग जाते थे. आइए आपको बताते हैं कि अक्षय कुमार को बच्चन पांडे बनने के लिए कितना समय लगता था.
रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार को बच्चन पांडे बनने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप करना होता था. इस लुक में आने के लिए अक्षय को करीब 2 घंटे का समय लगता था. इस फिल्म क शूटिंग कोविड में हुई है तो हर किसी के पास अक्षय की वैनिटी वैन में जाने का समय डिसाइड होता था. बहुत कम ही लोगों को वैनिटी वैन में जाने की अनुमति होती थी.
View this post on Instagram
बहुत मुश्किल से लुक हुआ था डिसाइड
रिपोर्ट्स की माने तो बच्चन पांडे का लुक डिसाइड करने के लिए बहुत सारे लुक ट्राई किए गए थे. बच्चन पांडे के लिए 8 अलग-अलग लुक्स ट्राई किए गए थे. जिसके बाद सभी को मिलाकर एक लुक फाइनल किया गया था. फिल्म में अक्षय के चेहरे पर काफी निशान भी नजर आने वाले हैं. बच्चन पांडे का लुक एक्टर ने क्रिएटिव टीम के साथ बैठकर डिसाइड किया था.
बच्चन पांडे की बात करें तो ये फिल्म 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा और प्रतीक बब्बर अहम किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: कभी साइज जीरो रहीं करीना कपूर ने कहा, प्रेग्नेंसी के दौरान मेरा वजन 25 किलो तक बढ़ गया था