इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह की फेक न्यूज सामने आती है, जिस पर लोग आंख बंद कर विश्वास भी कर लेते हैं. कोरोना वायरस की महामारी और लॉकडाउन से संबंधित कई तरह की खबरें सामने आईं. जांच-पड़ताल करने वो खबरें फर्जी निकली. एक ऐसी ही खबर बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार के बारे में छपी. इस खबर में दावा किया गया था कि अक्षय कुमार ने अपनी बहन और उनके दो बच्चों के लिए चार्टेड विमान बुक किया था. अक्षय ने इस खबर का खंडन किया और फर्जी खबर चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा है.
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'ये खबर शुरू से लेकर अंत तक झूठी है. इसमें दावा किया गया था कि मैंने अपनी बहन और उनके दो बच्चों के लिए चार्टेड विमान बुक किया था. उन्होंने लॉकडाउन में कहीं भी सफर नहीं किया है और उनका एक ही बच्चा है. लीगल एक्शन पर विचार कर रहा हूं, झूठी खबरें लगाने की हद हो चुकी है, मनगढ़ंत रिपोर्ट!'
यहां देखिए अक्षय कुमार की प्रतिक्रिया वाला ट्वीट-
ये थी अफवाह
खबरें ये थी कि लॉकडाउन के चौथे चरण में फ्लाइट्स शुरू होने के बाद अक्षय ने बहन अलका भाटिया और बच्चों को मुंबई से दिल्ली भेजने के लिए चार्टेड विमान बुक कर ली. अक्षय ने बहन अलका और बच्चों को सुरक्षित दिल्ली भेजने के लिए ये कदम उठाया. खबरों में कहा जा रहा था कि मुंबई से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट ऐसी रही, जिसमें सबसे कम लोगों ने ट्रैवल किया. इस फ्लाइट में जिन लोगों ने सफर किया उसमें अक्षय की बहन अलका और उनके बच्चों का नाम शामिल है.