बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (17 जून) को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों से मिलने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले पहुंचे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस दौरे की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें घाटी के गुरेज सेक्टर की हैं. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए जवानों की जमकर तारीफ की और कहा कि जवानों से मिलकर उन्हें बेहद खुशी हुई. हालांकि, अक्षय कुमार ने जवानों से मिलने के दौरान फेस मास्क का प्रयोग नहीं किया था.


इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "सीमाओं की रक्षा करने वाले बीएसएफ जवानों के साथ यह दिन यादगार रहा. यहां आना हमेशा ही एक अलग एक्सपीरियंस देता है." इस क्षेत्र में स्कूल, अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी है. ऐसे में अक्षय कुमार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नीरू गांव में स्कूल भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दिए हैं. उन्होंने नीरू गांव में सेना और बीएसएफ के जवानों से बातचीत की. साथ ही वहां तैनात बीएसएफ यूनिट द्वारा आयोजित एक समारोह में स्थानीय लोगों के साथ डांस भी किया.


सोशल मीडिया यूजर्स ने जताई नाराजगी






अक्षय का डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वहीं, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई है. उन्होंने अक्षय पर कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और उन्हें मास्क पहनने की याद दिलाई. एक यूजर ने लिखा, "मास्क न पहनने के लिए उनपर कार्रवाई करें." जबकि एक और यूजर ने लिखा, "नो मास्क, नो सोशल डिस्टेंसिंग." बता दें कि अप्रैल 2021 में कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद अक्षय को एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.



















Weight Loss: Janhvi Kapoor का वेट लॉस सीक्रेट आपको फिट रहने में करेगा मदद, जानें उनका Workout और Diet प्लान


Katrina Kaif को अब तक नहीं भूले हैं Salman Khan, सबके सामने कही थी दिल की बात