बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने शुक्रवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर सभी से मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं को तोड़ने का आग्रह किया. अक्षय ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिए साल 2018 में आई अपनी फिल्म 'पैडमैन' का हवाला दिया. आर. बाल्की के निर्देशन में बनी यह फिल्म तमिलनाडु के एक छोटे शहर में रहने वाले उद्यमी अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन से प्रेरित थी, जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता पैदा करने के लिए कम लागत वाले सैनिटरी नैपकिन का आविष्कार किया था. फिल्म में राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी अहम भूमिका रही थीं.


अक्षय ने अपनी पत्नी और फिल्म की निमार्ताओं में से एक ट्विंकल खन्ना को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, "आज विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस है. साल 2018 में हैशटैगपैडमैन करने से मेरी आंखें खुल गईं कि पुरानी सोच और बुनियादी स्वच्छता सुविधाओं की कमी के कारण महिलाएं क्या कुछ नहीं झेलती हैं. शुक्र है कि इनमें अब सुधार आ रहा है और मैं हमेशा इस दिशा में काम करता रहूंगा. हैशटैगब्रेदटैबू."



वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' 30 अप्रैल को तो वही उनकी 'बेल बॉटम' 28 मई‌ को सिनेमा घरों में रिलीज की जानी थी. मगर लॉकडाउन के चलते दोनों फिल्मों की रिलीज टल गई है. ऐसे में अब इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है कि हालात के जल्द सामान्य होने के बाद अक्षय कुमार की दोनों ही फिल्मों को एक ही दिन यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा. 


उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के चलते अक्षय कुमार-कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' पिछले साल की तरह ही इस साल भी अपनी रिलीज की डेट मिस कर गई. इसे सीधे तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की चर्चा भी बार-बार होती रही है मगर इसके मेकर्स ने इसे सीधे तौर पर ओटीटी पर रिलीज करने की खबरों से इनकार किया है.